मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kartik Aryan, Karan Johar, Dostana 2, Janhvi Kapoor
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (13:45 IST)

कार्तिक आर्यन के कारण करण जौहर को लगी 20 करोड़ की चपत, जाह्नवी से भी पंगा!

कार्तिक आर्यन
अब यह खबर पुरानी हो गई है कि कार्तिक आर्यन ने करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' छोड़ दी है। धर्मा प्रोडक्शन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी कलाकार ने उनकी फिल्म बीच में ही छोड़ दी हो। करण जौहर ने कसम खा ली है कि वे अब कार्तिक के साथ कभी भी काम नहीं करेंगे। 

दोस्ताना 2 की 24 दिन की शूटिंग हो चुकी है जिसमें से 20 दिन कार्तिक ने हिस्सा लिया था। कार्तिक के फिल्म छोड़ने के बाद नए हीरो के साथ अब यह हिस्सा फिर से फिल्माया जाएगा। 24 दिन की शूटिंग के 20 करोड़ रुपये खर्च हो गए हैं जिसका खामियाजा करण जौहर को भुगतना होगा। फिलहाल उन्होंने इस मामले में चुप्पी साध ली है। 

क्यों छोड़ी कार्तिक ने फिल्म?
कार्तिक ने यह फिल्म स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद ही साइन की थी। कुछ दिनों की शूटिंग के बाद उन्हें कहानी का सेकंड पार्ट अच्छा नहीं लगा। इसको लेकर उन्होंने आपत्ति जता दी। करण यह जान कर हैरान रह गए कि एक बार स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद अचानक ऐसा क्या हुआ कि कार्तिक सवाल उठाने लगे। सूत्रों के अनुसार कार्तिक स्क्रिप्ट में बदलाव चाहते थे और करण ऐसा करने के लिए तैयार नहीं थे। नतीजन कार्तिक फिल्म से अलग हो गए।

क्या जाह्नवी से हुआ था पंगा!
एक खबर ये भी आई है कि कार्तिक और जाह्नवी में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। इसके बाद कार्तिक ने दोस्ताना 2 पर ध्यान देना बंद कर दिया। उन्होंने कोविड-19 का बहाना लेकर शूटिंग टाल दी, लेकिन इसी बीच 'धमाका' नामक फिल्म की शूटिंग कर ली। इस कारण भी करण नाराज हो गए।
ये भी पढ़ें
सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव, कहा अब मेरे पास ज्यादा समय रहेगा