सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan roped in sajid nadiadwala new movie dircted by kabir khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जुलाई 2022 (13:14 IST)

कार्तिक आर्यन के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट, कबीर खान करेंगे निर्देशित

कार्तिक आर्यन के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट, कबीर खान करेंगे निर्देशित | kartik aaryan roped in sajid nadiadwala new movie dircted by kabir khan
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सक्सेसफुल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। कार्तिक ने अपने अबतक के करियर में कई सु‍परहिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई है। अब कार्तिक के हाथ एक और बड़े बैनर की फिल्म लग गई है।

 
कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री के दो दिग्गज साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के साथ एक फिल्म साइन की है। इस अनटाइटल्ड फिल्म को कबीर खान फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित और कबीर खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा। यह फिल्म साजिद और कबीर को एक बार फिर एक साथ लाएगा।
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म में कार्तिक आर्यन पहली बार पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं। हालांकि परियोजना के विवरण को गुप्त रखा गया है, लेकिन इसे एक बड़े पैमाने पर मनोरंजक कहा जा रहा है, कुछ ऐसा जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। 
 
इस तरह से तीन दिग्गजों के एक साथ हाथ मिलाने की घोषणा ने निश्चित रूप से फिल्म लवर्स के बीच उत्सुकता को बढ़ा दिया है। कार्तिक आर्यन के पास इसके अलावा कई और प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। इनमें 'सत्यनारायण की कथा' और 'शहजादा' जैसी फिल्में शामिल है। 
 
ये भी पढ़ें
किच्चा सुदीप ने खुद किया 'विक्रांत रोणा' का कॉस्टयूम्स डिजाइन, फैंस कर रहे लुक को रीक्रिएट