शुक्रवार, 14 नवंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Indore, Shah Rukh Khan, Dilwale, Hind Rashtra Sangathan
Written By

शाहरुख की 'दिलवाले' के खिलाफ टॉकीज फोड़ो अभियान

शाहरुख खान
असहिष्णु वाले मामले को लेकर शाहरुख खान के बयान पर कुछ लोगों में नाराजगी है और वे शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' पर अपना गुस्सा निकलना चाहते हैं जो 18 दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है। 
इन्दौर के एक मुख्य चौराहे पर हिन्द राष्ट्र संगठन ने पोस्टर लगा कर 18 दिसम्बर को 'टॉकीज फोड़ो अभियान' की घोषणा की है। मकसद साफ है कि जिस सिनेमाघर में 'दिलवाले' दिखाई जाएगी उसे नुकसान पहुंचाया जाएगा। रिलीज के पहले से ही ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जिससे पारिवारिक दर्शक शाहरुख की फिल्म देखने की हिम्मत नहीं करे। 
 
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शाहरुख के खिलाफ कई संदेशों का आदान-प्रदान हो रहा है जिसमें शाहरुख को देशद्रोही बताकर उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है। शाहरुख की फिल्म के खिलाफ कई मनगढ़ंत बातें कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। 
 
गौरतलब है कि शाहरुख खान ने अपनी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की ओर से चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को एक करोड़ रुपये दिए हैं।