बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian film all that breathes wins best documentary award at cannes film festival
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मई 2022 (17:15 IST)

कान फिल्म फेस्टिवल में छाई भारतीय फिल्म 'ऑल दैट ब्रीद्स', मिला 'गोल्डन आई अवॉर्ड'

कान फिल्म फेस्टिवल में छाई भारतीय फिल्म 'ऑल दैट ब्रीद्स', मिला 'गोल्डन आई अवॉर्ड' | indian film all that breathes wins best documentary award at cannes film festival
Photo - Twitter
भारतीय फिल्ममेकर शौनक सेन की डॉक्युमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' को कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में गोल्डन आई अवॉर्ड से नवाजा गया। ये अवॉर्ड बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को ही दिया जाता है। यह फिल्म कान में भारत की तरफ से अकेली एंट्री थी।

 
ऑल दैट ब्रीद्स दो भाइयों की कहानी है जो दिल्ली के वजीराबाद में रहते हैं और घायल पक्षियों का रेस्क्यू और उनका इलाज करते हैं। हाल ही में कान में स्पेशल स्क्रीनिंग सेगमेंट में इस फिल्म का स्पेशल प्रीमियर हुआ था।
 
कान निर्णायक मंडल ने 90 मिनट लंबी इस फिल्म को विजेता चुना। इस पुरस्कार के विजेता को 5 हजार यूरो की नकद राशि भी दी जाती है।  
 
इस फिल्म को लेकर निर्देशक शौनक सेन ने कहा कि मैं लंबे समय से हवा पर एक फिल्म बनाना चाहता था। दिल्ली में प्रदूषण की काफी समस्या रहती है। मुझे पक्षियों से भी काफी लगाव है। मैंने इसलिए एक फिल्म बनाई जिसमें ह्यूमन एंगल है, प्रदूषण भी शामिल है और कैसे ये मिलकर पक्षियों को नुकसान पहुंचाते हैं।
 
ये भी पढ़ें
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मशहूर मलयालम सिंगर का निधन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आखिरी पल का वीडियो