शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hollywood actress demi moore reveals her mother let a man rape her for 500 usd
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (15:02 IST)

हॉलीवुड एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा- 15 की उम्र में मां ने पैसों के लिए बेच दिया था, हुआ था रेप

हॉलीवुड एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा- 15 की उम्र में मां ने पैसों के लिए बेच दिया था, हुआ था रेप - hollywood actress demi moore reveals her mother let a man rape her for 500 usd
हॉलीवुड एक्ट्रेस डेमी मूर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। डेमी मूर ने हाल ही में टीवी शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' में एक बड़ा खुलासा किया है।


डेमी ने बताया कि उनकी शराबी मां ने महज 500 अमेरिकी डॉलर्स के लिए बेच एक शख्स को बेच दिया था।, जिसने उनका रेप भी किया। इससे भी ज्यादा हैरत में डालने की बात ये है कि जब उनकी मां ने डेमी के साथ ऐसा किया तो वह सिर्फ 15 साल की थीं। हालांकि डेमी ने बाद में ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि होश में रहते हुए उनकी मां कभी उस शख्स को ऐसा करने देतीं।
डेमी अपने इस खुलासे के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर कोई उनके साथ सहानुभूति जता रहा है तो कोई उनसे सवाल भी पूछ रहा है। ट्विटर पर लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और अपना ओपिनियन दे रहे हैं। 
 

 
इससे पहले डेमी ने हार्पर्स बाजार के साथ इंटरव्यू में एस्टन कुचर के साथ बिगड़ते अपने रिश्तों पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी शादी खतरे में है। डेमी ने बताया कि उनके पति एस्टन उन्हें बाथटब में दो महिलाओं के साथ मिले थे और वह उन्हें धोखा दे रहे हैं।

इसके साथ ही डेमी ने बदकिस्मती से गिर गए उनके बच्चे के बारे में भी बात की। डेमी ने कहा, मुझे लगता है कि मैं इसे इस तरह से देखती हूं- मेरे लिए ये बहुत जरूरी था कि मैं नैचुरल चाइल्डबर्थ करूं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मैं हर एक पल को महसूस करना चाहती हूं।
 
इसके साथ मुझे दर्द भी झेलना था। ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी जिंदगी का एक भी लम्हा मिस नहीं करना चाहती थी, उस टैक्सचर को, चाहे उसका मतलब दर्द को महसूस करना ही क्यों न हो।
 
डेमी मूर के शादीशुदा जीवन की बात करें तो एस्टन के साथ उनकी शादी साल 2005 में हुई थी। डेमी की एस्टन के साथ शादी साल 2013 में टूट गई थी। एस्टन, डेमी से 15 साल छोटे हैं। डेमी ने कुल तीन शादियां की है। उनकी पहली शादी फ्रेडी मूर के साथ साल 1980 में हुई और 5 साल बाद उनकी ये शादी टूट गई। 1987 में डेमी ने ब्रूस विल्स के साथ शादी की और साल 2000 में दोनों अलग हो गए।
 
ये भी पढ़ें
वेब सीरीज 'द वर्डिक्ट : स्टेट वेर्सिस नानावती' में किरदारों के असली नामों का किया गया इस्तेमाल