1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hate Story 3, Box Office, Zarine Khan, Daisy Shah
Written By

हेट स्टोरी 3 का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

हेट स्टोरी 3
हेट स्टोरी 3 ने बॉक्स ऑफिस पहले सप्ताह जोरदार प्रदर्शन किया। वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन स्थितर रहे और वीकडेज़ में भी। इस सीरिज का तीसरा भाग सबसे ज्यादा सफल बन गया है और उम्मीद है कि फिल्म आसानी से पचास करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। 
फिल्म ने पहले दिन 9.72 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 8.05 करोड़, तीसरे दिन 9.05 करोड़, चौथे दिन 4.40 करोड़, पांचवे दिन 3.95 करोड़, छठे दिन 3.75 करोड़ और सातवे दिन 3.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सप्ताह भर का कुल कलेक्शन होता है 42.20 करोड़ रुपये। फिल्म की लागत को देखते हुए यह बेहतरीन है।