गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Harry Potter author JK Rowling says this technique helped her recover from all symptoms of Covid-19
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (16:43 IST)

हैरी पॉटर की राइटर जेके रोलिंग ने इस तकनीक से दूर किए कोरोना जैसे लक्षण, ट्विंकल ने भी शेयर किया पोस्ट

हैरी पॉटर की राइटर जेके रोलिंग ने इस तकनीक से दूर किए कोरोना जैसे लक्षण, ट्विंकल ने भी शेयर किया पोस्ट - Harry Potter author JK Rowling says this technique helped her recover from all symptoms of Covid-19
कोरोना वायरस हॉलीवुड की कई नामी हस्तियों को अपनी चपेट में ले चुका है। हाल ही में हैरी पॉटर के ऑथर जेके रोलिंग में भी कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए थे, लेकिन करीबन दो हफ्ते के आइसोलेशन के बाद अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। इस बात की जानकारी खुद जेके रोलिंग ने सोशल मीडिया पर दी और साथ ही यह बताया कि वह कैसे ठीक हुईं। रोलिंग के इस पोस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

रोलिंग ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘कृपया क्वीन्स हॉस्पिटल के इस डॉक्टर को देखें उन्होंने समझाया है कि सांस लेने में तकलीफ के लक्षणों में कैसे आराम पाया जा सकता है। बीते 2 हफ्तों से मुझे कोरोना वायरस के सारे लक्षण थे (हालांकि मेरा टेस्ट नहीं हुआ) और मैंने मेरे पति, जो खुद एक डॉक्टर हैं, उनकी सलाह पर ऐसा किया। मैं पूरी तरह से ठीक हूं और इस तकनीक से मुझे काफी मदद मिली।



रोलिंग ने आगे लिखा है कि मैं यह तकनीक आप लोगों के साथ शेयर करना चाहती हूं। इसमें कोई पैसा नहीं लगेगा लेकिन यह आपके प्रियजनों के काम आ सकती है।

रोलिंग की पोस्ट को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि यह आपकी मदद कर सकता है और निश्चित तौर पर आपको कोई नुकसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें
रितिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं नोरा फतेही