गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Gully Boy, Super 30, Badhaai Ho, Uri-The Surgical Strike to be awarded by the government, Manikarnika couldnt make it to the list
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (14:59 IST)

इन बॉलीवुड फिल्मों को सम्मानित करेगी सरकार, मणिकर्णिका लिस्ट में नहीं

इन बॉलीवुड फिल्मों को सम्मानित करेगी सरकार, मणिकर्णिका लिस्ट में नहीं - Gully Boy, Super 30, Badhaai Ho, Uri-The Surgical Strike to be awarded by the government, Manikarnika couldnt make it to the list
केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए फिल्मों और फिल्मी शख्सियतों के लिए अवॉर्ड्स का ऐलान किया है। ये अवॉर्ड्स भारतीय पैनोरामा विनियम 2019 के तहत दिए जा रहे हैं। सम्मानित होने वाली फिल्मों में रितिक रोशन की ‘सुपर 30’, आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’, विकी कौशल की ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ और रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ समेत कई फिल्में शामिल हैं।

सम्मानित होने वाली फिल्मों की सूची में प्रकाश झा की ‘परीक्षा’, संजय पूरन सिंह चौहान की ‘बहत्तर हूरें’ भी शामिल हैं. वहीं नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में विक्रमजीत गुप्ता की ‘ब्रिज’, विकास चंद्रा की ‘माया’, पंकज जोहर की ‘सत्यार्थी’, विभा बख्शी की ‘सनराइज’ का नाम भी आया है। लेकिन इस सूची में कंगना रनौत की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ का नाम कहीं भी नहीं है।

इस सूची में हिंदी के अलावा मराठी, तमिल, बंगाली, मलयालम और पनिया भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं।
 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 अक्टूबर को इन अवॉर्ड्स की घोषणा की है। गजट नोटिफिकेशन में लिखा है संशोधित भारतीय पैनोरमा विनियम 2019 के अनुसार केन्द्र सरकार ने संबंधित जूरी की सिफारिशों के आधार पर इन सभी फिल्मों, उनके निर्देशकों और मेकर्स को अवॉर्ड देने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें
दिवाली का यह चुटकुला भी मजेदार है : 3 डॉक्टर तो पहले से ही पहुंच गए हैं