शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. fir filed against kama rashid khan for derogatory tweets on rishi kapoor and irrfan khan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 मई 2020 (12:04 IST)

ऋषि कपूर और इरफान खान पर टिप्पणी करना केआरके को पड़ा भारी, दर्ज हुई एफआईआर

ऋषि कपूर और इरफान खान पर टिप्पणी करना केआरके को पड़ा भारी, दर्ज हुई एफआईआर - fir filed against kama rashid khan for derogatory tweets on rishi kapoor and irrfan khan
अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहने वाले फिल्म क्रिटिक्स और एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) को दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान पर अपमानजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। उनके खिलाफ मुंबई के बांद्रा में FIR दर्ज हुई है।

 
युवा सेना के कोर कमेटी के एक सदस्य ने बुधवार को ये शिकायत दर्ज करवाई है। 30 अप्रैल को कमाल राशिद खान ने ट्विटर पर बताया था कि ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था, 'एक्टर को मरना नहीं चाहिए क्योंकि जल्द शराब की दुकानें खुल जाएंगी।' 
इसके पहले केआरके ने ट्वीट कर लिखा था, 'मैंने कुछ दिनों पहले ही कहा था कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा। मैनें उनके नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि फिर लोग मुझे गालियां देने लगते हैं। लेकिन, मुझे पता था कि इरफान और ऋषि कपूर जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका है।'
 
खबरों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने कमाल खान पर दोनों एक्टर्स के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण FIR दर्ज की है। कमाल के खिलाफ धारा 294 समेत IPC के अन्य सेक्शन में भी केस दर्ज किया है।' 
 
बता दें कि बीते  29 अप्रैल को इरफान खान का और 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था। इन दो दिग्गज एक्टर्स के चले जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। 
 
ये भी पढ़ें
रेप का आरोप लगने के बाद शहनाज गिल के पिता ने दी सफाई, बोले- मैं पूरे दिन घर पर था