गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fast and furious franchise will be end with 11th film
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (18:19 IST)

'फास्ट एंड फ्यूरियस' के फैंस को बड़ा झटका, 11वीं फिल्म के बाद बंद हो जाएगी यह फ्रेंचाइजी!

'फास्ट एंड फ्यूरियस' के फैंस को बड़ा झटका, 11वीं फिल्म के बाद बंद हो जाएगी यह फ्रेंचाइजी! - fast and furious franchise will be end with 11th film
फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज उन चुनिंदा हॉलीवुड फिल्मों में से एक है, जिसके फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं। दर्शकों को इस फ्रेंचाइजी की हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन अब खबर आ रही है की यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज को बंद करने का फैसला लिया है। 
 
खबरों के अनुसार यह फ्रेंचाइजी 11वीं फिल्म के बाद बंद हो जाएगी। कहा जा रहा है कि जस्टिन लिन इसके अंतिम दो भागों को भी डायरेक्ट करेंगे। 
 
विन डीजल की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी ने 2001 में पहली 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म की शुरुआत के बाद से अब तक 9 फिल्मों का निर्माण किया है। इस फ्रेंचाइजी की 'F9' चर्चा में बनी हुई है। लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसकी रिलीज डेट टलती जा रही है।
 
 
'फास्ट एंड फ्यूरियस' की यह नौवीं फिल्म पहले 22 मई, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में इसे बदलकर 2 अप्रैल, 2021 किया गया। जबकि इसी दिन 'नो टाइम टू डाई' भी रिलीज हो रही है, ऐसे में F9 को अब 28 मई, 2021 को रिलीज करने का फैसला लिया है। 
 
बता दें कि इस फिल्म में विन डिजल ने मुख्य किरदार निभाने के अलावा इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। उनके अलावा डायरेक्टर जस्टिन लिन, नील मॉर्टीज जो रॉथ जैसी हस्तियां भी निर्माता के तौर पर इसके साथ जुड़ी हैं। 
 
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें विन डिजल के अलावा जॉन सीना, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेस गिब्सन, क्रिस "लुडाक्रिस" ब्रिजस, जोर्डाना ब्रूस्टर, नथाली इमैनुएल, सुंग कांग, हेलेन मिरेन और चार्लीस थेरॉन जैसे सितारों को भी अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
किम कार्दशियन का खुलासा, KUWTK के एक सीजन से कहीं ज्यादा कमाई इंस्टाग्राम से करती हूं