गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drugs case sara ali khan shraddha kapoor are expected to be summoned by the ncb
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (14:35 IST)

ड्रग्स केस : श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ कर सकती है एनसीबी

ड्रग्स केस : श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ कर सकती है एनसीबी - drugs case sara ali khan shraddha kapoor are expected to be summoned by the ncb
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि एनसीबी की पूछताछ के दौरान रिया ने सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का ड्रग्स के लेनदेन में नाम लिया था। अब एनसीबी इस सप्ताह सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए समन भेज सकती है।

 
इस केस में बॉलीवुड कलाकारों के नाम एनसीबी के पास आ जाने के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि जांच एजेंसी आने वाले दिनों में कई कलाकारों का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें तलब करेगी। सारा और श्रद्धा दोनों सुशांत सिंह के साथ फिल्में कर चुकी हैं। 
खबरों के अनुसार यह बात करीब-करीब पक्की हो गई है कि आने वाले दिनों में एनसीबी सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करने जा रहा है। जांच में यह बात सामने आई है कि सुशांत के साथ सारा अली खान विदेश ट्रिप पर गई थीं और श्रद्धा कपूर सुशांत के फार्म हाउस पर सारा के साथ दो बार आई थीं।
 
खबरों के अनुसार लोगों ने आरोप लगाया है कि इस फार्महाउस पर कुछ गतिविधियां होती थीं। लोगों का कहना है कि इस फार्महाउस पर शायद ड्रग की पार्टियां आयोजित होती थीं।
 
बताया जाता है कि फिल्म 'छिछोरे' के सफल हो जाने के बाद इसकी पार्टी सुशांत सिंह के फार्महाउस पर रखी गई थी जिसमें श्रद्धा कपूर भी आई थीं। सूत्रों का कहना है कि एक समय में सुशांत सिंह और सारा अली खान के बीच करीबी काफी ज्यादा थी लेकिन दोनों का अलगाव होने के बाद रिया चक्रवर्ती की घनिष्ठता अभिनेता के साथ बढ़ने लगीं।
 
बता दें कि ड्रग मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक चक्रवर्ती और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुका है। ये सभी न्यायिक हिरासत में हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अलावा सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में सीबीआई भी छानबीन में जुटी हुई है। वहीं, ईडी, दिवंगत एक्टर के फाइनेंशियल एंगल की खोजबीन में लगी है।