शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha vakani will not return in taarak mehta ka ooltah chashmah makers search new daya ben
Written By

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं लौटेंगी दिशा वकानी, मेकर्स ने शुरू की नई दयाबेन की तलाश

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं लौटेंगी दिशा वकानी, मेकर्स ने शुरू की नई दयाबेन की तलाश - disha vakani will not return in taarak mehta ka ooltah chashmah makers search new daya ben
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। लंबे समय से दिशा वकानी के शो में लौटने पर जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया हैं। खबरों के अनुसार दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी अब शो में वापस नहीं आएंगी।


दिशा वकानी सितंबर 2017 से मेटरनिटी लीव पर गई थी। जिसके बाद से उन्होंने शो में वापसी नहीं की। बीच में खबरें आ रही थीं की वह जल्द ही शो में वापसी करने जा रही हैं मगर अब लेटेस्ट खबरों के मुताबिक उन्होंने शो छोड़ दिया है और मेकर्स नई दयाबेन की तलाश में लग गए हैं।

एक इंटरव्यू में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा, 'मुझे नई दया बेन की तलाश शुरू करनी पड़ेगी। कोई भी शो से बड़ा नहीं है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा नए चेहरे के साथ आगे बढ़ेगा क्योंकि दया बेन की बिना शो की फैमिली अधूरी है।' उन्होंने कहा कि इस देश में कई कामकाजी महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं, मैटरनिटी ब्रेक लेती हैं और फिर वापस काम पर आ जाती हैं। आज महिलाएं बच्चे होने के बाद भी काम कर रही हैं। हमने दिशा को ब्रेक दिया, लेकिन हम हमेशा के लिए इंतजार नहीं कर सकते।

असित ने आगे कहा, किसी भी एक्ट्रेस को रिप्लेस करना रातोंरात होने वाला प्रोसेस नहीं है। एक महीने पहले कहानी का ट्रैक एडवांस में तैयार करना पड़ता है। अभी हमने दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन के शुरुआती प्रोसेस को शुरू कर दिया है। हमें अभी नहीं पता भविष्य में क्या होगा, लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा कि शो आगे बढ़ेगा।
कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स ने दयाबेन को वापसी करने के लिए 30 दिन का समय दिया था। जिसके बाद वह नई दयाबेन ढूंढना शुरू कर देंगे। हालांकि अभी तक 30 दिन पूरे नहीं हुए हैं और मेकर्स ने ऑडिशन करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों दिशा वकानी की वापसी पर शैलेश लोढ़ा ने कहा था कि 'धैर्य का फल दया होता है।' लेकिन अब असित मोदी ने साफ तौर पर दिशा के ना लौटने की बात कह दी है। ये खबर यकीनन ही दिशा के फैंस को निराश करेगी।
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह नहीं करेंगे कंडोम ब्रांड एंडोर्स, क्या दीपिका पादुकोण हैं वजह?