मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dilwale dulhania le jayenge 25 years statue of shahrukh and kajol in london
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (17:24 IST)

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 25 साल: लंदन में लगेगा शाहरुख खान और काजोल का स्टैच्यू, मनाया जाएगा खास जश्न

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 25 साल: लंदन में लगेगा शाहरुख खान और काजोल का स्टैच्यू, मनाया जाएगा खास जश्न - dilwale dulhania le jayenge 25 years statue of shahrukh and kajol in london
शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर अगले साल 2021 में लंदन के लीसेस्टर चौक पर इसके शाहरुख खान और काजोल की कांसे की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

 
यूनाइटेड किंगडम में पहली बार किसी भारतीय फिल्म ने ऐसी जगह बनाई है। ये बॉलीवुड इतिहास में दर्ज होगा। डीडीएलजे पहले भी कई इतिहास रच चुकी है। यह भारतीय सिनेमाघरों में काफी लंबे वक्त चलने का रिकॉर्ड बना चुकी है। इसकी पॉपुलैरिटी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है।
 
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ एक प्रेम कहानी है, इसमें शाहरूख खान और काजोल ने राज और सिमरन की भूमिका निभाई है। दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं। 'हार्ट आफ लंदन बिजनेस अलायंस' ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ‍डीडीलेजे की यह प्रतिमा लंदन के बीचो बीच स्थित लीसेस्टर चौक पर फिल्माए गए सिनेमा के दृश्य का हिस्सा होगी।
 
इस फिल्म के एक दृश्य में राज और सिमरन एक दूसरे को क्रॉस करते हैं और तब वे एक दूसरे को जानते भी नहीं होते हैं। यह दृश्य लीसेस्टर चौक पर फिल्माया गया था। इसके अलावा और भी कई दृश्य इस जगह के हैं।
 
यशराज फिल्म की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लीसेस्टर चौक पर स्थित ओडियोन सिनेमा के बाहर पूर्वी हिस्से के साथ ये प्रतिमा लगाई जाएगी। इस प्रतिमा का अनावरण अगले साल किया जाएगा। आयोजकों को उम्मीद है कि काजोल एवं शाहरूख खान इस मौके पर उपस्थित होंगे।