गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dilip kumar last rites with full state honors
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जुलाई 2021 (17:26 IST)

राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, नम आंखों से सायरा बानो ने दी अंतिम विदाई

राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, नम आंखों से सायरा बानो ने दी अंतिम विदाई - dilip kumar last rites with full state honors
बॉलीवुड के 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार का 7 जुलाई को सुबह करीब 7.30 बजे निधन हो गया। दिलीप कुमार बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनके जाने से हिन्दी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया।

 
दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स और राजनेता उनके घर पहुंचे थे। जिसके बाद दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। मुंबई पुलिस के जवानों ने फयर कर उन्हें आखिरी सलामी दी। 
 


सायरा बानो ने कब्रिस्तान जाकर अपने पति को अंतिम विदाई दी। दिलीप साहब के आखिरी वक्त तक सायरा बानो साए की तरह उनके साथ रहीं और नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।
 
बता दें कि 44 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने 22 साल की सायरा बानो से शादी की थी। 1996 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। उसके बाद से अब तक दिलीप और सायरा बानो ने एक दूसरे हाथ नहीं छोडा था। 
 
बता दें कि दिलीप कुमार को जुहू स्थित कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था। उनका असली नाम मुहम्मद युसूफ खान था। दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ज्वार-भाटा से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।
 
ये भी पढ़ें
दिलीप कुमार पर जब एक जासूसी प्रकरण के सिलसिले में उनके घर की गई थी दबिश