बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Daniel Craig starrer No Time To Die will be longest Bond movie ever
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (13:06 IST)

डेनियल क्रेग की 'नो टाइम टू डाई' होगी सबसे लंबी बॉन्ड फिल्म!

डेनियल क्रेग की 'नो टाइम टू डाई' होगी सबसे लंबी बॉन्ड फिल्म! - Daniel Craig starrer No Time To Die will be longest Bond movie ever
डेनियल क्रेग ‘नो टाइम टू डाई’ के जरिये एक बार फिर जेम्स बॉन्ड के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म अब तक की सबसे लंबी बॉन्ड फिल्म होगी। यूएस सिनेमा चेन वेबसाइटों जैसे एएमसी और रीगल पर लिस्टिंग के अनुसार, नई बॉन्ड फिल्म 163 मिनट की है।

हालांकि, यूनिवर्सल पिक्चर्स ने अभी फिल्म के रन टाइम की पुष्टि नहीं की है।



पिछली सबसे लंबी बॉन्ड फिल्म 2015 की रिलीज ‘स्पेक्टर’ थी, उसमें भी डेनियल क्रेग ही लीड रोल में थे। बता दें, क्रेग ‘नो टाइम टू डाई’ के साथ अपनी पांच-फिल्मों की डील को खत्म कर रहे हैं। एक्टर ने सबसे छोटी जेम्स बॉन्ड फिल्म में भी काम किया, जो 2008 की ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’ थी। फिल्म का रन टाइम 106 मिनट था।

‘नो टाइम टू डाई’ जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म है। 51 साल के डेनियल क्रेग सबसे लंबे समय तक बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर बन गए हैं। डेनियल क्रेग पांचवीं और अंतिम बार 007 का किरदार निभाएंगे। फिल्म में रामी मालेक विलेन के रोल में नजर आएंगे।
 

‘नो टाइम टू डाई’ का ट्रेलर कल 10 भारतीय भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, भोजपुरी, बंगाली में जारी किया जाएगा।

‘नो टाइम टू डाई’ को 31 मार्च को यूके में, 8 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया में और 10 अप्रैल को अमेरिका में रिलीज होगी। भारत में यह फिल्म 2 अप्रैल को पांच भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
थप्पड़ सहित 8 फिल्में रिलीज होंगी इस शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस पर शायद ही मचा पाए धमाल