बिग बॉस फेम अर्शी खान ने लिया राजनीति से संन्यास, बताई यह वजह
बिग बॉस फेम अर्शी खान अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस के बाद अर्शी कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। साथ ही फरवरी 2019 में अर्शी खान ने राजनीति में कदम रख दिया था। मगर अब उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला लिया है।
अर्शी खान कुछ समय पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं, जिसको लेकर खूब सारी चर्चाएं हुई थीं। हालांकि अब उन्होंने कांग्रेस से दामन छुड़ा लिया है। अर्शी खान ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
अर्शी खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मेरा काम बढ़ने की वजह से लंबे समय तक मेरा राजनीति में योगदान मुश्किल हो गया है। मैं इंडियन नेशनल कांग्रेस को अपना इस्तीफा देती हूं। मैं पार्टी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके मुझे समाज की सेवा करने का मौका दिया। मैं एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपनी जिम्मेदारियां निभाती रहूंगी।
उन्होंने आगे लिखा, मेरी आने वाली फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो को लेकर कमिटमेंट के अलावा इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं है। मैं एक एक्ट्रेस, एंटरटेनर और इंसान के रूप में लोगों के बीच पहचान बनाने का इंतजार कर रही हूं। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया।
अर्शी खान बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। शो में अपनी हरकतों और लड़ाइयों के चलते अर्शी साल 2017 की गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई एंटरटेनर बनी थीं।