बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bala Actress Yami says she would not mind having a bald man in life
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 नवंबर 2019 (11:57 IST)

गंजे पुरुष को भी लाइफ पार्टनर बना सकती हैं बाला की हीरोइन यामी गौतम

गंजे पुरुष को भी लाइफ पार्टनर बना सकती हैं बाला की हीरोइन यामी गौतम | Bala Actress Yami says she would not mind having a bald man in life
हाल ही में रिलीज फिल्म 'बाला' में यामी ने एक टिक-टॉक स्टार का रोल अदा किया है जिसकी एक गंजे व्यक्ति से शादी हो जाती है। यह भेद शादी के बाद खुलता है और यामी इस शादी को तोड़ने में देर नहीं लगाती। 


 
अपने कैरेक्टर के विपरीत यामी का मानना है कि उनकी जिंदगी में यदि गंजा पुरुष आता है तो उन्हें कोई तकलीफ नहीं होगी। यामी कहती है कि गंजे लाइफ पार्टनर में क्या बुराई है? मुझे लगता है कि गंजे पुरुष बेहद कूल होते हैं। उनका लुक भी कूल होता है। 
 
फिल्म बाला को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय भी कर रही है। यामी के अनुसार फिल्म कहती है आप जैसे भी हो, पहले अपने आप से प्यार करो, इसके बाद ही आप आशा कर सकते हैं कि दूसरे भी आप से प्यार करें। 


 
फिल्म में आयुष्मान खुराना ने गंजे व्यक्ति का किरदार निभाया है। साथ में भूमि पेडणेकर भी हैं। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में यामी की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है। इसका श्रेय वे निर्देशक को देती हैं।

यामी के अनुसार अमर ने उन्हें फिल्म में परी (फिल्म में यामी का नाम) की तरह बर्ताव करने के लिए कहा न कि यामी की तरह। 
ये भी पढ़ें
Children's Day Joke : बच्चों के कूटने के 30 कारण, बाल दिवस पर यह चुटकुला आपका दिन बना देगा