शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. babil khan star in yrf series the railway men based on bhopal gas tragedy
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (11:54 IST)

यशराज फिल्म्स की 'द रेलवे मैन' में नजर आएंगे बाबिल खान, भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित होगी सीरीज

यशराज फिल्म्स की 'द रेलवे मैन' में नजर आएंगे बाबिल खान, भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित होगी सीरीज - babil khan star in yrf series the railway men based on bhopal gas tragedy
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी मनोरंजन जगत में कदम रखने जा रहा हैं। बाबिल ने एक्टिंग के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। उन्होंने बतौर अभिनेता अपना करियर बनाने पर पूरा ध्यान देने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी।

 
अब बाबिल यशराज फिल्म्स के पहले ओटीटी प्रोजेक्ट से मनोरंजन जगत में कदम रखने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी बाबिल खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर करके दी है। बाबिल खान की वेब सीरीज का नाम 'द रेलवे मैन' है। 
 
यह सीरीज साल 1984 में हुई भोपाल गैस कांड पर आधारित होगी। ये गैस ट्रेजेडी 2-3 दिसंबर 1984 को हुई थी। साल 2021 में इस गैस त्रासदी को 37 साल पूरे हो गए हैं और इसी दिन यशराज फिल्म्स ने वेब सीरीज का ऐलान किया है। इस वेब सीरीज में 4 एक्टर्स हैं। 
 
इस वेब सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए बाबिल खान ने लिखा, मैं वाईआरएफ एंटरनेटमेंट के फर्स्ट ओटीटी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। द रेलवे मैन, जो 1984 में भोपाल में हुए गैस ट्रैजेडी के दौरान अनसंग हीरोज पर आधारित है। जिन्होंने 37 साल पहले इस शहर पर मुसीबत आने पर हजारों लोगों की जान बचाई थी।
 
इस वेब सीरीज में बाबिल खान के अलावा आर. माधवन, केके मेनन, मिर्जापुर फेम दिव्येंदु जैसे स्टार्स होंगे। इस सीरीज को 2 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। इस सीरीज का निर्देशन शिव रवैल करेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
कश्‍मीरा शाह 50 साल की हुईं, बोल्डनेस के मामले में कई एक्ट्रेसेस को देती हैं मात