बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan share video of corona virus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (12:27 IST)

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर लिख डाली कविता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर लिख डाली कविता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो - amitabh bachchan share video of corona virus
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकर मचा हुआ है। भारत में अब तक इस वायरस से संक्रमित 75 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इसका असर बॉलीवुड में भी देखने को मिला है। कई स्टार्स ने विदेशों में होने वाली अपनी शूटिंग को भी कैंसिल कर दिया है। अब अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस पर अपनी प्रतिकियाएं शेयर की है।

 
अमिताभ बच्चन ने कोरोना को लेकर एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वो कोरोना को ठेंगा दिखा रहे हैं। वीडियो में अमिताभ अवधि भाषा में कविता बोलते नजर आ रहे हैं। 
 
अमिताभ ने अपनी कविता में कहा, 'बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब। केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब। क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस। केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस। ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना। बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना। हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब। आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।'

बिग बी के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी प्रतिकिया देते रहते हैं। 
 
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते दिल्ली, केरल और जम्मू में सिनेमाघरों को बंद करने का ऐलान किया गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को भीड़ वाली जगह से दूर रहने की सलाह दी गई है।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना का असर: ‘नो टाइम टू डाय’ के बाद ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस 9’ की रिलीज टली