गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan says train coaches can be converted into conona virus isolation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मार्च 2020 (14:30 IST)

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमिताभ ने दिया सुझाव, बताया कैसे हो सकता है खड़ी ट्रेनों का इस्तेमाल

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमिताभ ने दिया सुझाव, बताया कैसे हो सकता है खड़ी ट्रेनों का इस्तेमाल - amitabh bachchan says train coaches can be converted into conona virus isolation
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। यातायात से लेकर, स्कूल, कॉलेज, आफिस और सिनेमाघरों तक ताला लगा दिया गया है। इस वजह से इस वक्त आम जन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपने अपने घरों में कैद हैं कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस से इस वक्त लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।


सेलेब्स इस वक्त लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी लगातार कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक सुझाव दिया है। 
 
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बताया कि कैसे अस्पतालों की कमी होने पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मदद की जा सकती है। अमिताभ ने एक स्नैप शॉट शेयर की है, जिसमें लिखा है, एक आइडिया- जो सभी सरकारी एजेंसियों को भेजा जा सकता है। सभी ट्रेनें इस समय लॉकडाउन के चलते खड़ी हुई हैं। रेल की बोगियां भी जस की तस खड़ी हैं।

हर बोगी में 20 कमरें बनाए जा सकते हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। 3000 ट्रेनों के हिसाब से 60 हजार कमरों में लोगों को आइसोलेशन की स्थिति में ले जाया जा सकता है। अस्पताल ना होने से तो बेहतर है कि इस आइडिया का इस्तेमाल कर लिया जाए।

बिगबी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मेरे हिसाब से ये काफी फायदेमंद आइडिया है।’ अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम पर यह आइडिया उनके एक फैन ने दिया था, जिसका पोस्ट उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया। 
 
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं और ऐसे कई आइडिया और विचार शेयर करते रहते है। इससे पहले भी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 21 दिनों तक के लॉक​डाउन ऐलान का सपोर्ट किया था।