1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan became a food delivery boy in kaun banega crorepati 13 set video viral
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (18:18 IST)

'कौन बनेगा करोड़पति 13' के सेट पर अमिताभ बच्चन बने फूड डिलीवरी बॉय, वीडियो वायरल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस शो के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट के लिए फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका निभाते नजर आए। 

 
दरअसल, पेशे से फूड डिलीवरी बॉय आकाश वागमारे अमिताभ के सामने हॉट सीट की शोभा बढ़ा रहे थे। आकाश लंबे समय से लोगों के घर-घर खाना पहुंचाने का काम करे हैं। उनका सपना था कि वह जिस तरह लोगों के घर खाना पहुंचाते हैं, उसी तरह कोई उनके लिए भी खान लेकर घर पहुंचे।
 
आकाश की यह इच्छा अमिताभ बच्चन ने पूरी की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आकाश के बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, कोई भी चुनौती इतनी बड़ी नहीं है कि हमारी अपेक्षाओं को छोटा कर दे। हमें इसका जीता जागता सबूत आकाश वागमारे के रूप में मिला है।
 
अमिताभ कहते हैं कि उनकी (आकाश वागमारे) इच्छा थी कि एक दिन उनके घर पर उनका पसंदीदा खाना पहुंचाने के लिए कोई डिलीवरी कर्मी आए। तो, आज भाई साहब, मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक डिलीवरी वाला आपके लिए ऐसा करेगा। 
 
इसके बाद अमिताभ अपनी सीट से उठते हैं और आकाश के लिए खाने का एक पैकेट लेकर आते हैं। यह देख कर आकाश भावुक हो जाते हैं। पैकेट लेते हुए आकाश कहते हैं कि सर धन्य हो गए हम।