शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ameesha patel breaks silence on the fight with kareena kapoor
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जनवरी 2022 (12:07 IST)

करीना कपूर संग अनबन पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- केवल उनका काम जानती हूं...

करीना कपूर संग अनबन पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- केवल उनका काम जानती हूं... - ameesha patel breaks silence on the fight with kareena kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस अ‍मीषा पटेल ने साल 2000 में रितिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। लेकिन इस फिल्म को पहले करीना कपूर को ऑफर किया गया था, लेकिन कुछ कारणों से बाद में अमीषा को साइन कर लिया गया।

 
इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही अमीषा और करीना के बीच अनबन की खबरें सामने आती रही है। करीना ने अमीषा को 'खराब एक्टर' तक कह दिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है।
 
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि उनके और करीना के बीच कभी टकराव हुआ ही नहीं। अमीषा ने कहा, जिस तरह से मीडिया में खबरें आईं, वह पूरी तरह से कुकअप की हुई थी। ऐसा कुछ भी दोनों के बीच नहीं हुआ। मेरा कोई दुश्मन नहीं है। जब भी करीना किसी गाने या किसी फिल्म में सुंदर लगती हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हैं तो मैं अपने दोस्तो से उनकी तारीफ करती हूं। 
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि करीना कपूर एक सुंदर महिला होने के साथ ही कमाल की एक्ट्रेस भी हैं। मेरे मन में उनके खिलाफ कोई बुरी बात नहीं है। अमीषा पटेल ने बताया कि उन्हे उस वक्त भी करीना के कमेंट्स पर रिएक्शन देने के लिए कहा था, जब उन्होंने ‘कहो ना प्यार है’ में मेरे काम को देखने के बाद बुरी एक्ट्रेस कहा था। लेकिन मैंने मीडिया से साफ कह दिया था कि मेरे पास उनके खिलाफ कोई कमेंट नहीं है। 
 
अमीषा ने कहा, मैं उनके बारे में केवल उनका काम जानती हूं और मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है। मेरे बारे में उनकी कुछ राय है? यह ठीक है, उन्हें उनका हक दिया जाए और मुझे यह भी नहीं पता कि उन्होंने ऐसा कहा या मीडिया ने इसे आगे बढ़ाया।
ये भी पढ़ें
शो 'मोसे छल किए जाए' में मुख्य किरदार निभाएंगी विधि पांड्या