गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon prime video supernatural crime series the last hour trailer out
Written By
Last Updated : रविवार, 9 मई 2021 (14:03 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरनेचुरल क्राइम थ्रिलर सीरीज 'The Last Hour' का ट्रेलर रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरनेचुरल क्राइम थ्रिलर सीरीज 'The Last Hour' का ट्रेलर रिलीज - amazon prime video supernatural crime series the last hour trailer out
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी पहली इंडियन सुपरनेचुरल क्राइम सीरीज 'द लास्ट ऑवर' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया है। रहस्य, रोमांच तथा अनपेक्षित घुमाव व मोड़ों वाले हैवी डोज से लैस इस आगामी शो में संजय कपूर, कर्मा ताकपा, शहाना गोस्वामी, शायली क्रिशेन, राइमा सेन, रॉबिन तमांग और मंदाकिनी गोस्वामी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

 
ट्रेलर चुटकियों में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है क्योंकि यह शुरू होते ही देखने वालों के मन में बड़ा कुतूहल पैदा करता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि शहर से तबादले पर आए अनुभवी और तपेतपाए पुलिसवाले अरूप (संजय कपूर) को एक छोटे-से हिमालयी कस्बे में छिपे रहस्यमयी हत्यारे का सुराग लगाने और उसे दबोचने का जिम्मा सौंपा गया है। 
 
अपनी इस जांच-पड़ताल की तह तक पहुंचने में नाकाम रहने पर वह एक रहस्यपूर्ण युवा शामान देव (कर्मा ताकपा) को अपना स्थानीय गुप्तचर बनने के लिए राजी कर लेता है। शामान को मर चुके लोगों से उनके आखिरी वक्त में संपर्क स्थापित करने की गूढ़ विद्या मिली हुई है। इस केस को सुलझाने के सिलसिले में अरूप खुद एक भूलभुलैया में खो जाता है, क्योंकि उसे पता चलता है कि इसमें तो ऐसे कई गोपनीय रहस्य मौजूद हैं, जो उसकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल कर देंगे।
 
भूतकाल की घटनाओं द्वारा वर्तमान में तबाही मचाने के चलते यह शो देखने की दृष्टि से इतनी जबरदस्त दिलचस्पी जगाता है कि दर्शक अपनी निगाहें स्क्रीन से नहीं हटा सकेंगे। अमित कुमार और अनुपमा मिंज़ द्वारा रचित, लिखित व निर्मित द लास्ट ऑवर का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर 14 मई, 2021 को होगा। 
 
संजय कपूर ने कहा, पिछले 26 सालों के दौरान फिल्मों में तरह-तरह की ढेर सारी भूमिकाएं निभाने के बाद जब मेरे पास इस सुपरनेचुरल क्राइम थ्रिलर के मुख्य किरदार अरूप को निभाने का प्रस्ताव आया, तो मैं रोमांचित हो उठा। द लास्ट ऑवर में काम करना मेरे लिए वाकई एक अद्भुत अनुभव रहा। जब अमित ने मुझे इस शो की कहानी सुनाई, तो मेरे मन में सिर्फ एक ही खयाल पैदा हुआ कि मुझे इसका हिस्सा बनना ही बनना है। 
 
उन्होंने कहा, इस कहानी में एक पुलिसवाले की भूमिका निभाना मुझे बेहद अच्छा लगा, जिसका कॉन्स्पेट और नैरेटिव बेहद अनोखा है। द लास्ट ऑवर जैसी कहानी दर्शकों के एक बड़े वर्ग को सुनाने की जरूरत है और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि अमेज़न प्राइम वीडियो जैसा विशाल ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हमारे काम को दुनिया भर के दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेगा।
 
ये भी पढ़ें
Mother's Day 2021 : करिश्मा कपूर से लेकर सुष्मिता सेन तक - डिजिटल स्क्रीन्स पर मम्मी जिन्होंने प्रभाव छोड़ा