• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Varun Dhawan, Aamir Khan
Written By

अक्षय, वरुण के बाद आमिर खान ने भी ठुकराई यह फिल्म

अक्षय कुमार
कुछ स्क्रिप्ट्स ऐसी होती हैं जिन्हें कई कलाकार ठुकरा देते हैं। यहां सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है। अमिताभ बच्चन की पहली सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' की स्क्रिप्ट को देव आनंद, राजेश खन्ना, राजकुमार, धर्मेन्द्र जैसे सितारों ने ठुकरा दिया था। आखिरकार असफल अमिताभ को लेकर यह फिल्म बनाई गई और इसके बाद अमिताभ ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इन दिनों एक फिल्म की स्क्रिप्ट सबसे पहले अक्षय कुमार को दिखाई गई। अक्षय को यह पसंद भी आई, लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। बाद में वरुण धवन से सम्पर्क किया गया, लेकिन वरुण को भी स्क्रिप्ट में दम नजर नहीं आया। उन्होंने भी इसे ठुकरा दिया। फिर आमिर खान को स्क्रिप्ट दिखाई गई। आमिर तो वैसे भी चूज़ी हैं उन्होंने भी मना कर दिया। 
कौन सी है यह फिल्म... अगले पेज पर

 

यह फिल्म 'फाइव' की स्क्रिप्ट है। यह एक थ्रिलर मूवी है और इसमें हीरो की पांच भूमिकाएं हैं। फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार करने वाले हैं जो 'सरबजीत' और 'मैरीकॉम' जैसी फिल्में बना चुके हैं। उमंग को इस स्क्रिप्ट में बहुत दम नजर आ रहा है, लेकिन बॉलीवुड के सितारे इससे प्रभावित नहीं हैं। ये भी संभव है कि पांच भूमिकाएं निभाने के लिए बहुत मेहनत करना होगी जिसके लिए ये सितारे राजी नहीं हैं। 
यह हीरो करना चाहता है फाइव... अगले पेज पर
 

एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी के जरिये सफलता का स्वाद चख चुके सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म में दिलचस्पी है। वे स्क्रिप्ट पढ़ कर फिल्म करना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने यह बात उमंग कुमार तक पहुंचाई भी है, लेकिन उमंग को सुशांत में दिलचस्पी नहीं है। यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन करेगा 'फाइव'? 
ये भी पढ़ें
सूरज पंचोली फ्लॉप हीरो... सोनाक्षी ने फिल्म करने से किया इनकार!