गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn will make film on galwan valley clash india and china
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जुलाई 2020 (13:31 IST)

भारतीय सेना के पराक्रम को पर्दे पर दिखाएंगे अजय देवगन, गलवान घाटी में हुई झड़प पर बनाएंगे फिल्म

भारतीय सेना के पराक्रम को पर्दे पर दिखाएंगे अजय देवगन, गलवान घाटी में हुई झड़प पर बनाएंगे फिल्म - ajay devgn will make film on galwan valley clash india and china
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अजय देवगन लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प पर एक फिल्म बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान की कहानी सुनाई जाएगी जिन्होंने चीनी सेना का मुकाबला किया था।

 
खबरों के अनुसार अजय देवगन ने अभी तक इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया है और ना ही फिल्म के कलाकारों के बारे में कोई खुलासा हुआ है। अभी तक तो यह कहना भी मुश्किल है कि इस फिल्म में खुद अजय देवगन भी अभिनय करेंगे या नहीं।
 
इस फिल्म को अजय देवगन एफएफ फिल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स मिलकर बनाएंगे। इस खबर के सामने आने के बाद से ही अजय देवगन के फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोग स्टारकास्ट जानने और लीड किरदार के गेटअप में अजय को देखने के लिए बेकरार हैं।
 
गौरतलब है कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी थी। साल 1975 के बाद भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ टकराव का पहला मामला था।
 
अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के साथ आ रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क और शरद केलकर भी हैं। फिल्म को जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रूप में प्रीमियर किया जाएगा।