शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after aryan khans arrest byju bans all advertisements shahrukh khan
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (15:39 IST)

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान को लगा एक और झटका, BYJU'S ने विज्ञापनों पर लगाई रोक

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान को लगा एक और झटका, BYJU'S ने विज्ञापनों पर लगाई रोक - after aryan khans arrest byju bans all advertisements shahrukh khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का परिवार इन दिनों काफी मुश्किल वक्त का सामना कर रहा है। शाहरुख के बेटे आर्यन खान को एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स पार्टी करते हुए पकड़ा है। बीते दिनों आर्यन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

 
खबरें आ रही है कि आर्यन खान के जेल जाते ही शाहरुख खान को एक और झटका लगा है। बताया जा रहा है कि बायजूस ने शाहरुख कान के सभी विज्ञापनों को रोक दिया है। जिसकी वजह से उन्हें करोड़ों रुपयों का नुकसान हो सकता है। 
 
शाहरुख खान एजुकेशन एप बायजूस के साल 2017 से ब्रांड एंबेसडर हैं। वो इस एप के लिए कई दिलचस्प विज्ञापन कर चुके हैं। खबरों के अनुसार बायजू ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए शाहरुख खान को सालाना 3 से 4 करोड़ रुपए का भुगतान करती है।
 
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर शाहरुख को ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन ब्रांड्स को भी टारगेट कर रहे हैं, जिनका जिनका विज्ञापन शाहरुख करते हैं। यूजर्स बायजू से भी सवाल पूछ रहे थे कि कंपनी शाहरुख को ब्रांड एंबेसडर बनाकर क्या संदेश दे रही है? क्या एक्टर अपने बेटे को यही सब सिखाते हैं।
 
बता दें कि बायजू के अलावा शाहरुख खान के पास आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस जियो, एलजी, दुबई टूरिज्म, हुंडई जैसी करीब 40 कंपनियों का एंडोर्समेंट हैं।
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान ने कहा था- जब भी परिवार मुश्किल में होगा सलमान होंगे साथ, भाईजान ने सच कर दी बात, वीडियो वायरल