• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

वर्ष के आखिर में शादी करूंगी : करीना कपूर

करीना कपूर

करीना कपूर का कहना है कि वे अपने बॉयफ्रेंड सैफ अली खान के साथ वर्ष के आखिर में शादी करेंगी क्योंकि वे इस समय मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ में व्यस्त हैं। गौरतलब है कि पहले वे ‘एजेंट विनोद’ के रिलीज होने के बाद शादी करने वाले थे।

PR


सैफ और करीना पिछले एक-दो वर्ष से लगातार अपनी शादी आगे बढ़ा रहे हैं और उनके प्रशंसक उनकी शादी की बात सुन-सुनकर थक गए हैं। उनसे जुड़े सूत्रों का कहना है कि सैफ और करीना ने पक्का इरादा कर लिया था कि वे एजेंट विनोद के रिलीज होने के बाद अप्रेल में शादी कर लेंगे, लेकिन करीना ‘हीरोइन’ की शूटिंग में किसी तरह का व्यवधान नहीं चाहती इसलिए वे शूटिंग खत्म करने के बाद ही शादी करेंगी।

करीना के अनुसार उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है। वे पहले अपना काम खत्म कर लेना चाहती हैं। फिलहाल कोई तारीख तय नहीं हुई है और वक्त आने पर इस बारे में बताने का करीना ने कहा है।