उर्वशी शर्मा : वापसी आसान नहीं
उर्वशी शर्मा को यदि आप भूल चुके हों तो याद दिला दें कि इन्होंने बॉबी देओल और अक्षय खन्ना के साथ ‘नकाब’ फिल्म में काम किया था। फिल्म प्रदर्शित होने के पहले उर्वशी की तारीफ में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। उन्हें खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद प्रतिभाशाली भी बताया गया था। ‘नकाब’ बनाने वाली टिप्स कंपनी ने तो उर्वशी को एक साथ दस फिल्म के लिए साइन कर लिया था। ‘नकाब’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी। उर्वशी को प्रतिभाशाली बताने वाले उर्वशी को देख मुँह चुराने लगे और उनको कोई फिल्म भी नहीं मिली। एक-दो निर्माताओं ने रूचि ली, लेकिन टिप्स के अनुबंध से वे बँधी हुई थीं। सुना है कि टिप्स ने उन्हें अनुबंध से मुक्त कर दिया है और वे फिल्मों में अभिनय के लिए तैयार है। लोग उन्हें भूल चुके हैं इसलिए उन्होंने पिछले दिनों हॉट फोटो सेशन करवाया ताकि निर्माता का ध्यान उनकी ओर जाए। कितना फायदा उर्वशी को होता है, इसका पता आने वाले दिनों में चलेगा। वैसे ‘बाबर’ नामक एक फिल्म में वे नजर आने वाली हैं।