शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. ग्लैमर दुनिया
Written By ND
Last Modified: बुधवार, 28 सितम्बर 2011 (12:51 IST)

हिट फिल्मों का तर मानसून

हिट फिल्मों का तर मानसून -
"मौसम" की रिलीज एक सप्ताह आगे बढ़ने से "मेरे ब्रदर की दुल्हन" फायदे में रही। उसे अपनी कमाई बढ़ाने के लिए पूरा एक सप्ताह अतिरिक्त मिल गया और कमजोर फिल्म होने के बावजूद यह हिट की श्रेणी में आ गई। उधर "बॉडीगार्ड" कुल कमाई के मामले में "3 इडियट्स" और "दबंग" के बाद तीसरे क्रम पर आ जमी है, हालाँकि इसने उक्त दोनों फिल्मों से कहीं अधिक तेजी से पहले 100 करोड़ कमाए।

कुल मिलाकर यह साल बॉक्स ऑफिस के लिए बड़ा ही सुखद सिद्ध हो रहा है। "काइट्स" या "ब्लू" जैसे हादसे इस साल नहीं हुए हैं। "रेडी", "सिंघम", "बॉडीगार्ड" जैसी बड़ी फिल्में तो हिट हुईं ही, "नोवन किल्ड जेसिका", "फालतू", "हॉन्टेड" जैसी फिल्में भी हिट हो गईं। पिटे हुए सितारों की "यमला पगला दीवाना" हिट हुई, तो बिना अपेक्षाओं वाली "तनु वेड्स मनु" ने भी हिट होकर सबको चौंकाया।

गालियों और टॉयलेट जोक्स से भरपूर "देल्ही बैली" ने पहले सेंसर से पास होकर और फिर हिट होकर नया कीर्तिमान रचा। मल्टीप्लेक्स फिल्म मानी जा रही "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" भी कमा गई। इधर "मेरे ब्रदर की दुल्हन" ने इस धारणा को झुठला दिया कि एक अति सफल फिल्म (बॉडीगार्ड) के ठीक बाद आने वाली फिल्म सफल नहीं हो सकती।

अब इंडस्ट्री में यह सस्पेंस बना हुआ है कि क्या कामयाबी का यह सिलसिला जारी रहेगा और कब तक...! क्या "रा वन" और "डॉन 2" भी इसी बहती गंगा में हाथ धोने में कामयाब होंगी या....?