रितिक रोशन
रितिक रोशन इस वर्ष को भूल जाना पसंद करेंगे। पत्नी से अलग होने के बाद कंगना रनौट से हुए विवाद ने उनकी छवि को धक्का पहुंचाया। ऊपर से 'मोहेंजो दारो' उनके लिए हादसा साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब खून और पसीना बहाया, लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस परिणाम को देख निर्माता और वितरक खून के आंसू रो दिए। दर्शकों ने सिर के बाल नोंच डाले। रितिक को जल्दी ही ऊपर उठना जरूरी है क्योंकि रणवीर और वरुण जैसे सितारे उनके नजदीक तेजी से पहुंच रहे हैं।
ब्लॉकबस्टर : 0
सुपरहिट : 0
हिट : 0
औसत : 0
फ्लॉप : 1