शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. फोकस
  4. 20 Interesting Facts About Baahubali Prabhas Raju Uppalapati
Written By

बाहुबली 'प्रभाष' के बारे में 20 रोचक जानकारियां

बाहुबली 'प्रभाष' के बारे में 20 रोचक जानकारियां - 20 Interesting Facts About Baahubali Prabhas Raju Uppalapati
बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली' की कामयाबी ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। बाहुबली की भूमिका निभाने वाले प्रभाष घर-घर में लोकप्रिय हो गए हैं। पेश है प्रभाष के बारे में 20 रोचक बातें। 
1. प्रभाष का पूरा नाम प्रभाष राजू उप्पलापाटी है और उनका ज्यादातर काम तेलुगु सिनेमा में है। 
2. प्रभाष की पहली हिंदी फिल्म प्रभुदेवा निर्देशित 'एक्शन जैक्सन' जिसमें उन्होंने एक कैमियो किया है। 
3. बाहुबली के लिए प्रभाष को 1.5 करोड़ रुपये की कीमत के जिम इक्विपमेंट्स फिल्म निर्माता की ओर से गिफ्ट किए गए थे। वे प्रभाष को मनचाहे रूप में देखना चाहते थे। जिसके अनुसार उन्हें वजन बढ़ाना था और मोटा नही दिखना था। 
4. प्रभाष की ट्रेनिंग लक्ष्मन रेड्डी (2010 के मिस्टर वर्ल्ड) ने करवाई थी।  

5. प्रभाष अरेंज मैरिज करने जा रहे हैं। संभवत: इस दिसंबर में उनकी शादी हो सकती है। परंतु खबरों के मुताबिक वह बाहुबली के पार्ट 2 के लिए शादी की तारीख आगे कर सकते हैं। 
6. प्रभाष की होने वाली पत्नी उनसे 13 साल छोटी बताई जा रही है। वह इंजीनियरिंग की छात्रा है। 
7. फिल्म 'बाहुबली' के दौरान प्रभाष ने अन्य कोई फिल्म साइन नहीं की।  
8. प्रभाष को राजकुमार हिरानी की फिल्में देखने का बहुत शौक है। उन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और '3 इडियट्स' करीब 20 बार देखी है। 

9. प्रभाष के पसंदीदा कलाकार रॉबर्ट डी निरो हैं। 
10. बाहुबली से पहले, प्रभाष फिल्म के निर्देशक राजामौली के साथ 'छत्रपति' नामक फिल्म कर चुके हैं। 
11. 'बाहुबली' रिलीज के पहले निर्देशक राजामौली ने ऑडियो लांच के समय कहा था कि प्रभाष के बिना फिल्म बन ही नहीं  सकती थी। 
12. फिल्म 'बाहुबली' के लिए प्रभाष ने 300 दिन तक शूटिंग की थी।  

13. 'बाहुबली' में प्रभाष को दो किरदार निभाने थे। जिनमें एक का वजन 95 किलो के आसपास रहना था और दूसरे का 80 से 85 किलो के बीच। प्रभाष को पूरे तीन साल तक इन किरदारों के जैसा दिखना था। 
14. प्रभाष ने फिल्म के लिए चाहे गए शेप में दिखने के लिए बहुत मेहनत की है। कई बार उन्हें एक दिन में 30 से 40 अण्डे खाने पड़ते थे। 
15. अपनी भूमिका के लिए प्रभाष ने तलवारबाजी, किक-बॉक्सिंग, कुंग-फु और हॉर्स राइडिंग सीखी। 
16. प्रभाष आर्ट फिल्म्स या समानांतर सिनेमा नहीं करना चाहते। उनके अनुसार वह हमेशा कमर्शियल फिल्में ही करेंगे। 

17. प्रभाष को यंग रिबेल स्टार भी कहा जाता है। यह टाइटल उन्हें उनकी फिल्म मिर्ची के बाद मिला। 
18. प्रभाष अभिनेत्रियों में 'बाहुबली' की को-स्टार अनुष्का शेट्टी के साथ सबसे अधिक सहज महसूस करते हैं। 
19. प्रभाष मानते हैं कि सिनेमा जगत में जो कलाकार लगातार 10 साल तक टॉप पर रहे वही नंबर वन कहलाने के काबिल होता है। 
20. शूटिंग के लिए प्रभाष महाबलेश्वर की हरियाली और केरल के जंगल सबसे अधिक पसंद करते हैं।