मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

सितंबर के महीने में हीरोइनों की धूम

सितंबर के महीने में हीरोइनों की धूम -

लंबे अरसे तक यह माना गया कि नायिका प्रधान फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर पाती हैं, लेकिन अब यह मिथक टूटने लगा है। 'द डर्टी पिक्चर', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'कहानी' और हालिया रिलीज 'मर्दानी' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं।

PR


हालत तो अब ये हो गई है कि सितंबर के महीने में जो बड़े बैनर की फिल्में रिलीज हो रही हैं वे सारी नायिका प्रधान हैं। इन फिल्मों में हीरो के मु्काबले हीरोइन की स्टार वैल्यू ज्यादा है। ज्यादातर लोगों को तो पता ही नहीं है कि 'खूबसूरत', मैरी कॉम या 'क्रिएचर' के हीरो कौन है?

पांच सितंबर को 'मैरी कॉम' रिलीज होगी जो भारत की प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है। प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाया है। उन्होंने वैसी ही मेहनत की है जैसी 'भाग मिल्खा भाग' के लिए फरहान अख्तर ने की थी। इन दिनों खेल आधारित फिल्में जैसे 'चक दे इंडिया' और 'भाग मिल्खा भाग' सफल रही हैं इसलिए 'मैरी कॉम' से भी उम्मीद की जा सकती है।

12 सितंबर को दीपिका पादुकोण और बिपाशा बसु की फिल्मों में जोरदार टक्कर होगी। 'फाइंडिंग फैनी' में दीपिका पादुकोण सबसे बड़ी सितारा हैं। उनका साथ नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और डिम्पल कपाड़िया जैसे कलाकारों ने दिया है जिनकी प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं है। मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को यह फिल्म आकर्षित कर सकती है।

दूसरी ओर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के दर्शकों का झुकाव 'क्रिएचर 3डी' की ओर हो सकता है। यह एक हॉरर फिल्म है और बिपाशा बसु लीड रोल में हैं। बिपाशा कई हॉरर फिल्में कर चुकी हैं और निर्देशक विक्रम भट्ट हॉरर फिल्म बनाने में माहिर हैं। देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस दीपिका भारी रहती हैं या बिपाशा।

19 सितंबर को सोनम कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्में भिड़ेंगी। सोनम कपूर 'खूबसूरत' में दिखाई देंगी तो परिणीति चोपड़ा 'दावत-ए-इश्क' के जरिये दर्शकों को आकर्षित करेंगी। फिलहाल दोनों अपनी फिल्मों के प्रचार में व्यस्त हैं।

चूंकि सितंबर के महीने में गणेशोत्सव, नवरात्रि और श्राद्ध पक्ष के कारण धार्मिक माहौल है इसलिए बड़े सितारों की फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। उनकी जगह नायिकाओं ने ले ली है।

नायिकाओं की प्रमुख फिल्मों के अलावा कई लो-बजट फिल्में, डब फिल्में भी रिलीज होंगी। कुछ नामों पर गौर फरमाएं :

5 सितंबर - मैरी कॉम

12 सितंबर - क्रिएचर, फाइंडिंग फैनी, खोटा सिक्का, स्पार्क

19 सितंबर - बलविंदर सिंह... फेमस हो गया, दावत-ए-इश्क, खूबसूरत, अग्ली

26 सितंबर - 3 ए.एम., चारफुटिया छोकरे, डिअर वर्सेस बिअर, देसी कट्टे, मैनु एक लड़की चाहिए, मुंबई 125 किमी, पॉकेट गैंगस्टर्स