गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

भीड़ जुटा रहे हैं किराए के कलाकार

भीड़ जुटा रहे हैं किराए के कलाकार -
- चंद्रकांत शिंदे

WD
बड़े और छोटे पर्दे से जुड़े कलाकार लोकप्रिय होते हैं। कई लोग इन कलाकारों की लोकप्रियता भुनाने की कोशिश करते हैं और कलाकार भी पैसों की खातिर कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। शाहरुख खान ने तो एक बार यहाँ तक कहा था कि वह पैसों के लिए शादी में भी नाचने के लिए तैयार हैं।

चुनाव के इस माहौल में भीड़ जुटाने के लिए कलाकारों से अच्छा कोई नहीं हो सकता। यही वजह है कि पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार ज्यादा कलाकारों को प्रचार में चेहरा दिखाने का मौका मिल रहा है और अच्छे खासे पैसे भी मिल रहे हैं। सिर्फ कलाकार ही नहीं बल्कि आर्टिस्ट कोआर्डिनेटर का काम करने वाले भी कमीशन के रूप में लाखों रुपए कमा रहे हैं।

सलमान खान ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कांग्रेसी उम्मीदवार अनु टंडन के रोड शो में हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया था। सलमान ने जिस महिला उम्मीदवार के रोड शो में हिस्सा लिया था उसका नाम कोई नहीं जानता था, लेकिन सलमान के आने से वह पूरे देश में चर्चित हो गई। सूत्रों के मुताबिक सलमान खान ने इस रोड शो में हिस्सा लेने के लिए 25 लाख रुपए लिए थे लेकिन सलमान ने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि वे एक दोस्त के नाते वहाँ प्रचार के लिए गए थे। इसके बाद सलमान कांग्रेस, एनसीपी के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में भी शामिल हुए।

मुंबई में सलमान कांग्रेसी प्रत्याशी प्रिया दत्त और मिलिंद देवड़ा की चुनावी रैली में दिखे। एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल की चुनावी रैली में भी सलमान गए थे और भाजपा के उम्मीदवार विनोद खन्ना की प्रचार रैली में भी हिस्सा लिया था।

पिछले हफ्ते यह भी खबर आई थी कि पूना से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मशहूर बिल्डर डी.एस. कुलकर्णी माधुरी दीक्षित को चुनाव प्रचार के लिए अमेरिका से बुलाने वाले हैं। डीएस कुलकर्णी ने कहा कि माधुरी उनकी कंपनी की बोर्ड डायरेक्टर हैं। इसी वजह से वह प्रचार में आने वाली हैं।

इन कलाकारों के अलावा निशा कोठारी, सेलिना जेटली, कोएना मित्रा, मिनिषा लांबा जैसी नई नायिकाओं के साथ ही तब्बू, भाग्यश्री, शक्ति कपूर और निर्मल पांडे की भी चुनाव प्रचार में अच्छी माँग है।

महाराष्ट्र में कलाकारों को देखने के लिए अच्छी भीड़ जमा हो जाती है। वहाँ का मीडिया भी कलाकारों के आने पर अखबारों में प्रमुखता से फोटो छापते हैं जिससे पार्टी का अच्छा-खासा प्रचार हो जाता है। सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल आदि राज्यों में भी कलाकारों की बहुत माँग है। इनके खर्च के बारे में पूछने पर राष्ट्रीय स्तर की एक पार्टी के पदाधिकारी ने बताया, 'खर्च के मामले में मैं ज्यादा कुछ बता नहीं सकता लेकिन उम्मीदवार के दोस्त इसका खर्च उठाते हैं ताकि उम्मीदवार के चुनाव खर्च में यह न जोड़ा जाए।

कलाकारों को चुनाव प्रचार में भेजने का काम करने वाले एक आर्टिस्ट कोआर्डिनेटर ने बताया, 'सभी राजनीतिक दलों से कलाकारों की अच्छी-खासी माँग रहती है । ये पार्टियाँ चर्चित कलाकारों के नाम बताते हैं। उनके बजट के मुताबिक हम कलाकारों को चुनाव प्रचार में भेज देते हैं। बड़े पर्दे के कलाकार तीन से पाँच लाख रुपए लेते हैं तो सलमान, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, प्रीति जिंटा जैसे कलाकार 15 से 25 लाख रुपए लेते हैं।

छोटे पर्दे के कलाकार दो से तीन लाख रुपए लेते हैं। बालिका वधू में काम करने वाली अविका के साथ ही श्वेता तिवारी, सुधा चंद्रन की भी अच्छी-खासी माँग है। इनके अलावा हास्य कलाकार अहसान कुरेशी, राजू श्रीवास्तव, नवीन प्रभाकर को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है। इन कलाकारों की फीस ढ़ाई लाख के आसपास होती है।

पैसे किस तरह दिए जाते हैं, पूछने पर उसने बताया, ज्यादातर मामले में नकदी ही दी जाती है। उनकी फीस के अलावा इन कलाकारों को बिजनेस क्लास का विमान का टिकट और पंचसितारा होटल में रहने का इंतजाम भी किया जाता है। बड़े कलाकारों के लिए हेलीकॉप्टर तक मुहैया कराया जाता है। उसकी फीस के बारे में पूछने पर उसने बताया मैं दोनों तरफ से दस प्रतिशत कमीशन लेता हूँ।

एक अन्य कोआर्डिनेटर ने बताया, 'राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मुझे फोन कर कलाकारों की व्यवस्था करने के लिए कहते हैं। मैं उनसे तीन-चार नाम पूछ लेता हूँ और जो उपलब्ध होता है उसे भेज देता हूँ। हालाँकि ये कलाकार किसी एक पार्टी के लिए नहीं बल्कि किसी भी पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार करने जाते हैं। कलाकार प्रचार में पार्टी के बारे में बात नहीं करते बल्कि सिर्फ उम्मीदवार के बारे में ही बात करते हैं।

इस बार के लोकसभा चुनावों में भाजपा की ओर से हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, परेश रावल, विनोद खन्ना, दर्शन जरीवाला, मनोज जोशी, अपरा मेहता आदि कई कलाकार चुनाव प्रचार में उम्मीदवारों की मदद कर रहे हैं। इसमें से कुछ कलाकार तो स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा से जुड़े होने की वजह से उन्हें अलग से फीस नहीं दी जाती लेकिन वह पार्टी नेताओं से अपने फायदे के काम अवश्य करवा लेते हैं।

कांग्रेस लंबे समय से सत्ता में हैं लेकिन कांग्रेस बहुत कम कलाकारों की मदद ले रही हैं। कांग्रेस के लिए गोविंदा, नगमा, राजू श्रीवास्तव, रवि किशन, प्राची देसाई प्रचार कर रहे हैं तो संजय दत्त सपा के लिए चुनाव प्रचार में उतरे हैं। हालांकि कांग्रेस ने घोषणा की थी कि शाहरुख खान उनके लिए प्रचार करने वाले हैं लेकिन शाहरुख ने इससे इनकार कर दिया था।

दक्षिण भारत में तो चुनाव मैदान में फिल्मी सितारे ही नजर आते हैं और वहाँ पर फिल्मी सितारों ने कई वर्षों तक राज भी किया है और आज भी कर रहे हैं। यही वजह है कि चिरंजीवी ने इस बार लोकसभा चुनाव मैदान में खुद की नई पार्टी बनाकर कदम
रखा है।

(संडे मैग्जीन)