शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आलेख
Written By भाषा

द डर्टी पिक्चर मेरी सबसे गंदी फिल्म : इमरान हाशमी

द डर्टी पिक्चर मेरी सबसे गंदी फिल्म : इमरान हाशमी -
बॉलीवुड की फिल्मों में अपने चुंबन दृश्यों को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता इमरान हाशमी को लगता है कि दक्षिण भारत की अदाकारा सिल्क स्मिता के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में उनके साथी कलाकार नसीरूद्दीन शाह ने ‘बोल्ड’ भूमिका निभाई है।

अनुराग बसु की फिल्म ‘मर्डर’ के बाद ‘सिरियल किसर’ का उपनाम हासिल कर चुके हाशमी ने बताया, ‘‘जहां तक ‘बोल्ड’ भूमिका की बात है, मैं खुद भी ऐसी भूमिका निभा रहा हूं, लेकिन फिल्म में नसीर सबसे ‘बोल्ड’ हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने इस फिल्म में मेरे सभी आवरण ओढ़ लिए हैं और वह वही कर रहे हैं जो मैं आमतौर पर फिल्मों में किया करता हूं।’’

हाशमी ने इस वरिष्ठ अभिनेता के साथ फिल्म के दृश्यों के बारे में कहा, ‘‘हमारे दो-तीन छोटे दृश्य हैं, प्रीमियर और पार्टी दृश्य हैं, लेकिन ज्यादा नहीं। फिल्म में नसीर एक अभिनेता हैं, तुषार एक संघषर्शील लेखक और विद्या एक अदाकारा हैं।’’

PR


मिलन लूथरिया निर्देशित द डर्टी पिक्चर के अभिनेता हाशमी ने दावा किया कि यह फिल्म उनके बगैर अधूरी रहती। उन्होंने कहा, ‘‘इस फिल्म में हर कोई, हर चीज गंदी है। मैंने जितनी भी फिल्मों में काम किया है उनमें यह सबसे गंदी फिल्म है। आप इमरान हाशमी के बगैर कोई गंदी फिल्म बना ही नहीं सकते हैं।’’

‘द डर्टी पिक्चर’ फिल्म कामुकता को लेकर पहचानी जाने वाली विजयलक्ष्मी से प्रेरित है, जिन्हें सिल्क स्मिता के नाम से भी जाना जाता है। फिल्म में नृत्य कलाकार के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।

हाशमी ने कहा कि यह फिल्म ‘बोल्ड’ और उत्तेजक है, लेकिन इसमें अश्लीलता की सीमा रेखा नहीं लांघी है। फिल्म की अवधारणा ‘बोल्ड’ है लेकिन यह मनोरंजक भी है।

यह फिल्म दो दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में नसीरूद्दीन शाह, तुषार कपूर और विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में हैं।(भाषा)