गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Tabu, Cheeni Kam, Amitabh Bachchan

अमिताभ के साथ फिल्म करना मील का पत्थर: तब्बू

अमिताभ के साथ फिल्म करना मील का पत्थर: तब्बू - Tabu, Cheeni Kam, Amitabh Bachchan
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन (11 अक्टोबर) पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारें बिग बी को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। आमतौर पर किसी भी मामले पर बात करने से कतराने वाली अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि बच्चन साहब सिर्फ उनके लिए ही नहीं पूरी फिल्मी दुनिया के लिए खास हैं। तब्बू ने अमिताभ के साथ 'चीनी कम' जैसी फिल्म की जिसने  उनके करियर को नई पहचान दी। 
 
तब्बू ने वेबदुनिया संवाददाता रूना आशीष से खास बातचीत के दौरान बताया, "बच्चन साहब के साथ जो मैंने डायरेक्टर आर. बाल्की की फिल्म 'चीनी कम' की वह उपलब्धि मेरी जिंदगी में सबसे बड़ा मील का पत्थर है। मुझे लगता है 'चीनी कम' में अन कन्वेशनल और अनोखी रोमांटिक जोड़ी को एक बार फिर से परिभाषित किया गया था। मैं उस फिल्म का सारा क्रेडिट आर. बाल्की को देना चाहती हूं।'
 
तब्बू आगे कहती हैं, 'चीनी कम' की स्क्रिप्ट के लिए और मुझे बच्चन साहब के साथ कास्ट करने के लिए मैं आर. बाल्की का दिल से आभार मानती हूं। बाल्की ने इस फिल्म की कहानी सिर्फ मेरे और अमित जी के लिए ही लिखी थी। अगर हम दोनों में से कोई एक भी उस फिल्म में काम करने से मना कर देता तो बाल्की वह फिल्म कभी नहीं बनाते। मुझे लगता है अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ काम करने के लिए 'चीनी कम' से अच्छी फिल्म मुझे कभी नहीं मिलती।' 
 
'उस फिल्म में ऐसा खूबसूरत रोमांस था कि आप हमउम्र लोगों में भी ऐसा मजबूत और कन्विन्सिंग रोमांस नहीं देख पाते हैं। मैं बहुत खुश और तकदीर वाली हूं कि मुझे बच्चन साहब के साथ ऐसा काम करने को मिला।'
 
तब्बू इन दिनों अपनी फिल्म गोलमाल रिटर्न्स के प्रमोशन्स में बिजी हैं जो 20 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ को लेकर फिल्म बनाना मेरा सबसे बड़ा सपना: रोहित शेट्टी