गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Sunny Leone, Ek Paheli Leela, Dharam Sankat Mein
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 अप्रैल 2015 (16:40 IST)

सनी लियोन की बॉक्स ऑफिस पर लीला

सनी लियोन की बॉक्स ऑफिस पर लीला - Sunny Leone, Ek Paheli Leela, Dharam Sankat Mein
सनी लियोन के फैंस की संख्या भले ही करोड़ों में हो, लेकिन बात जब टिकट खरीदने की आती है तो यही फैंस तमाम बातों पर गौर कर जेब हल्की करते हैं। यदि ऐसा न होता तो सनी की 'जिस्म 2' और 'जैकपॉट' जैसी फिल्में असफल नहीं होती। सनी की फिल्में भी 200 करोड़ का बिजनेस करती। 
 
सनी की फिल्में भले ही फ्लॉप रही हों, लेकिन निर्माताओं की निगाह में वे हिट हैं क्योंकि सनी की चारों ओर चर्चा है। रागिनी एमएमएस 2 के सफल होते ही सनी को साइन करने की होड़ मच गई और इस समय वे आधा दर्जन फिल्में कर रही हैं। 
दस अप्रैल को सनी लियोन की 'एक पहेली लीला' का प्रदर्शन होना जा रहा है और सनी के करियर की दृष्टि से यह फिल्म अतिमहत्वपूर्ण है। चूंकि इस फिल्म के निर्माण और प्रमोशन में अच्छा खासा पैसा खर्चा किया गया है लिहाजा इस फिल्म के चलने या न चलने से सनी के करियर पर असर होगा। 
 
एक पहेली लीला के प्रचार में निर्माता ने कंजूसी नहीं बरती। हर माध्यम के जरिये फिल्म का प्रचार किया गया है। फिल्म के गाने भी लोकप्रिय हो रहे हैं। पुनर्जन्म की कहानी दिखाई गई है। प्रोमो को देख लगता है कि सनी को उस अंदाज में पेश किया गया है जिस अंदाज में दर्शक उन्हें देखना चाहते हैं। 
 
 
निर्माता की पूरी कोशिश है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओ‍पनिंग ले। यदि तीन दिन भी यह फिल्म चल जाती है तो फिल्म सेफ हो जाएगी। उम्मीद तो है कि यह फिल्म अच्छी ओपनिंग लेगी। ए-सर्टिफिकेट और सनी लियोन के कारण यह फिल्म सिंगल स्क्रीन में अच्छा व्यवसाय कर सकती है, देखना यह है कि मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म को कैसा रिस्पांस मिलता है। बॉलीवुड को इस फिल्म से पूरी उम्मीद है। वेबदुनिया में इस फिल्म को लेकर लोगों से राय पूछी गई जिसमें लगभग 41 प्रतिशत ने कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए वे यह फिल्म जरूर देखेंगे। लगभग 29 प्रतिशत लोग रिपोर्ट का इंतजार करेंगे और फिर फैसला लेंगे। बाकियों को फिल्म में रूचि नहीं है। कहा जा सकता है कि फिल्म देखने को लेकर लोगों का रुख सकारात्मक ज्यादा है। 

 
एक पहेली लीला के साथ कुछ और फिल्में भी रिलीज हो रही हैं जिनमें 'धर्म संकट में', 'ब्रोकन हॉर्सेस' और 'बेअरफुट टू गोआ' प्रमुख है। 'धर्मसंकट में' का ट्रेलर खासा पसंद किया गया है। इसमें परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह और अन्नू कपूर जैसे दमदार कलाकार हैं, लेकिन इनकी स्टार वैल्यू बेहद कम है। 'एक पहेली लीला' के सामने रिलीज होने का खामियाजा फिल्म को भुगतना पड़ सकता है। साथ ही हॉलीवुड फिल्म 'फ्यूरियस 7' भी अच्छा व्यवसाय कर रही है, लिहाजा इन दोनों फिल्मों के बाद दर्शक 'धर्मसंकट में' के बारे में सोचेंगे। फिल्म का व्यवसाय चुनिंदा शहरों के चुनिंदा मल्टीप्लेक्स पर ही निर्भर है। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद बहुत कम है। 
 
 
'ब्रोकन हॉर्सेस' को विधु विनोद चोपड़ा ने बनाया है। यह हॉलीवुड मूवी है जिसका निर्देशक भारतीय है। विधु ने विदेशी दर्शकों को ध्यान में रख फिल्म का निर्माण किया है और इस फिल्म का व्यवसाय भारत के बड़े शहरों से ही आने की उम्मीद है। फिल्म का अधिकांश व्यवसाय विदेश से आएगा। 
 
 
बेअरफुट टू गोआ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रख नहीं बनाई जाती है। बॉक्स ऑफिस की दृष्टि से देखा जाए तो इस फिल्म का चलना बहुत मुश्किल है।