गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. Bihar assembly election : 11 seats where margin of win is less then 1000 vote
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 नवंबर 2020 (15:13 IST)

बिहार में 11 सीटों पर 1,000 वोट से कम पर हुआ जीत-हार का फैसला

बिहार में 11 सीटों पर 1,000 वोट से कम पर हुआ जीत-हार का फैसला - Bihar assembly election : 11 seats where margin of win is less then 1000 vote
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सांसें अटका देने वाली कांटे के टक्कर में 11 सीट पर 1000 से भी कम वोट से जीत-हार के हुए फैसले में यदि थोड़ा भी उलटफेर हो गया होता तो राजग (NDA) के हाथ से सत्ता फिसल जाती।
 
राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी 122 के जादुई आंकड़े से महज 3 सीट अधिक जीतने वाला राजग 6 सीट मात्र 12 से 951 वोट के अंतर से न सिर्फ जीतने में कामयाब रहा बल्कि इसके दम पर सत्ता भी हासिल कर ली।
 
कांटे के मुकाबले वाली 11 सीटों में से जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने सबसे अधिक पांच और और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक सीट अपनी झोली में डाली। अन्य पांच सीटों में से दो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और एक-एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) तथा निर्दलीय के खाते में गई।
 
इसी तरह इस बार 12 सीट पर जीत-हार का फैसला 2000 से भी कम वोट के अंतर से हुआ। ऐसी 12 सीटों में से 4 कांग्रेस, 3 राजद, 3 जदयू और 2 भाजपा जीतने में कामयाब रही। (वार्ता)