गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. how to make hair spa cream at home
Written By

Home Made Hair Spa Cream : घर पर बनाएं हेयर स्पा क्रीम और करें घर में पार्लर जैसा स्पा

Home Made Hair Spa Cream : घर पर बनाएं हेयर स्पा क्रीम और करें घर में पार्लर जैसा स्पा - how to make hair spa cream at home
हर किसी की चाहत होती है खूबसूरत और शाइनी बालों को पाने की। लेकिन धूल व बार-बार बालों में हीट के इस्तेमाल करने से बालों की रौनक धीरे-धीरे खोती जाती है जिसके लिए पार्लर जाकर हेयर स्पा करना एक विकल्प बचता है। पार्लर में जाकर ढेरों पैसे खर्च करने पड़ते हैं और हर बार पार्लर जाकर इतने पैसे खर्च करना मुमकिन भी नहीं हो पाता है।
 
वहीं कोरोना काल में अधिकतर लोग पार्लर से दूरी बनाए हुए हैं। यदि आप पार्लर जाए बिना घर में ही हेयर स्पा करने के बारे में सोच रही हैं तो यहां हम इस लेख में आपको घर में ही हेयर स्पा क्रीम बनाना सिखाएंगे जिससे कि आप खुद ही घर में हेयर स्पा कर सकती हैं, साथ ही साथ आप पैसों और समय दोनों की बचत कर सकती हैं।
 
किन चीजों आवश्यकता है?
 
2 चम्मच ऑलिव ऑइल
1 चम्मच नारियल का तेल
1 चम्मच ग्लीसरीन
4 से 5 चम्मच एलोवेरा जेल
4 चम्मच हेयर पैक या हेयर कंडीशर जो आप इस्तेमाल करते हों
 
कैसे बनाएं?
 
1. सबसे पहले 1 कटोरे में ऑलिव ऑइल लें, एलोवेरा जेल, ग्लीसरीन, हेयर पैक या हेयर कंडीशनर को मिला लें।
2. इन्हें मिक्सर के जार में डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
3. अब नारियल और बादाम का तेल समान मात्रा मिलाकर अपने बालों की जड़ों में लगा लें।
4. अब जो स्पा क्रीम आपने तैयार की है, उसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें।
5. टॉवेल को गर्म पानी में डुबोकर इसे अपने बालों में लपेट लें और कुछ समय तक स्टीम लें। ऐसा 4 से 5 बार करें।
6. अब अपने रेगुलर शैम्पू से अपने बालों को धो लें।
 
 
ये भी पढ़ें
Homemade Face packs for Glowing Skin : ब्यूटीफुल स्किन के लिए Natural Face packs