शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. beauty benefit of butter buttermilk in Hindi
Written By

छाछ केवल पीने के ही नहीं, बल्कि चेहरे की देखभाल के भी काम आ सकती है

छाछ केवल पीने के ही नहीं, बल्कि चेहरे की देखभाल के भी काम आ सकती है - beauty benefit of butter buttermilk in Hindi
यदि आप अब तक छाछ को केवल पीते आई है, तो इसे त्वचा पर लगाने के फायदे जानने के बाद आप जरूर इसे आजमा कर देखें। छाछ से आप अपनी स्किन की देखभाल कर सकती है। इसके लिए आपको रूई को छाछ डुबोना है और अब इस रूई को अपनी स्किन पर अप्लाई करना है। अगर आप चाहें तो छाछ में गुलाब जल मिक्स करके भी अप्लाई कर सकती है। आइए, जानते हैं ऐसा करने से क्या-क्या फायदे होते है - 
 
1. छाछ त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ ही क्लींजर का भी काम करता है। इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो आपकी स्किन से गंदगी को निकाल कर बाहर कर देता है।
 
2. छाछ आपकी स्किन के रंग को लाइट करने में मददगार होती है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड चेहरे की रंगत को निखारने के साथ-साथ स्किन पर से गहरे निशान मॉर्क्स को हटाने में मदद करते हैं।
 
3. स्किन के टेक्सचर को बेहतर करने के लिए आप छाछ में हल्दी पाउडर और बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इसे अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके बाद आप हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
 
4. यदि आपकी त्वचा पर टैनिंग हो गई हो. तो आप ठंड़ी छाछ में टमाटर का रस मिलाएं और अब इस मिश्रण को अपने चेहरे व अन्य प्रभावित स्थान पर  लगाएं। इसके बाद आप करीबन एक घंटे बाद चेहरे को धोएं। इससे आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी।