गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 4 benefits of taking steam on hair
Written By

स्टीम लेना है बालों के लिए बेहद फायदेमंद, जानिए कैसे?

स्टीम लेना है बालों के लिए बेहद फायदेमंद, जानिए कैसे? - 4 benefits of taking steam on hair
आपने स्टीम बाथ और चेहरे पर स्टीम लेने के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों में स्टीम लेना, बालों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आइए, हम आपको बताते हैं कि बालों में स्टीम लेने से कौन से बेहतरीन फायदे होते है। वैसे जरूरी नहीं कि इसके लिए आप हर बार पार्लर ही जाए, आप चाहे तो घर पर भी आसानी से बालों में स्टीम ले सकती हैं। 
 
इसके लिए आपको तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर, थोड़ा सा निचोड़ कर बालों में बांधना है।
 
1 हेयर पोर खुलते हैं :
 
अगर आप बालों में तेल लगाने से पहले बालों को स्‍टीम करेंगे तो इससे बालों के पोर खुल जाएंगे। इसके बाद बालों में तेल अंदर तक अच्छी तरह से जा पाएगा जिससे बालों को सही पोषण नहीं मिलेगा। साथ ही स्‍टीम लेने से बालों की जड़े भी मजबूत बनती हैं।
 
2 स्‍कैल्‍प की बेहतरीन सफाई :
 
कई बार केवल शैंपू से स्‍कैल्‍प पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता, अगर आप बालों में स्टीम लेने के बाद शैंपू करेंगी तो बेहतर नतीजे मिलेंगे। आखिर में खुले पोर्स को बंद करने के लिए कंडीशनर भी जरूर लगाएं।
 
3 बालों की ग्रोथ बढ़ती हैं :
 
अगर सिर के किसी हिस्से पर बालों की ग्रोथ कम है, तो स्‍टीम लेने से पोर्स खुलेंगे और नए बाल निकलने में मदद होगी।
 
4 हेयर स्‍टाइल बनाने में आसानी :
 
आमतौर पर गीले बालों में हेयरस्‍टाइल बनाना मुश्‍किल होता है। लेकिन बालों में स्टीम व भाप लेने से बाल ज्यादा गीले नहीं होते बल्कि सिर्फ नर्म होते है। जिसके बाद बालों में हेयर स्‍टाइल आसानी से बन जाती है।
ये भी पढ़ें
सफेद चावल छोड़िए और ब्राउन राइस खाइए, जानिए इसके 5 बेहतरीन फायदे