गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. हेल्दी स्किन के लिए उबटन
Written By WD

हेल्दी स्किन के लिए उबटन

Face Pack for Healthy Skin | हेल्दी स्किन के लिए उबटन
ND
ND
चंदन का पावडर, हल्दी और दूध मिलाकर तैयार किया गया लेप त्वचा को चिकनी, कोमल और आभायुक्त बनाने में सहायक होता है।

बेसन में थोड़ी-सी हल्दी और दही मिलाकर घोल बनाएँ। 10-15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें।

जौ के आटे में दूध, नींबू का रस, शहद और हल्दी मिलाकर लगाने से चेहरे का रंग भी साफ हो जाता है।

अच्छी तरह से पके हुए पपीते का गूदा निकाल लें। इस गूदे का पेस्ट बनाकर धीरे-धीरे पूरे चेहरे पर मलें। 15 मिनट पश्चात चेहरे को धो लें। अगर यह उपयोग नियमित कुछ दिनों तक किया जाए तो झाइयाँ व कालापन दूर हो जाएगा और दाग-धब्बे भी दूर हो जाएँगे।