2008 में डॉक्टर की सलाह पर मैं मुहासों की दवा ले रही थी। इस दवा के दुष्प्रभाव के कारण मेरे बाल झड़ने लगे थे। मेरे सिर के पिछले हिस्से में कुछ बाल उड़ गए थे और सिर के कई हिस्सों में चमड़ी दिखाई देने लगी थी।
मैंने कई विशेषज्ञों को दिखाया, कई तरह के शैम्पू, क्रीम और स्प्रे आजमाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैं खुद को बेहद शर्मसार महसूस कर रही थी और मुझे अपने बाल नोचने का मन कर रहा था।
बाल नोचने पर मुझे सुकून मिलता था। अपनी इस हालत के बारे में किसी को बता भी नहीं सकती थी। बाद में मुझे पता चला कि बाल नोचना एक मनोवैज्ञानिक समस्या है और नाखून चबाने की श्रेणी में आती है।
समाधान : चार साल तक मैं इस स्थिति से गुज़री। आखिरकार पिछले वर्ष सितंबर में मुझे अपनी परेशानी का हल मिल गया। ऑनलाइन सर्च में मुझे बेलफास्ट में एक कंपनी का ठिकाना मिल गया जो बालों से संबंधित हर तरह की समस्या का समाधान करती थी।
मैं कंपनी में गई और वहां मैंने हेयर एक्सटेंशन फिट कराया।
दस घंटे वहां बिताने के बाद मैं जब बाहर निकली तो मेरे बाल कंधों पर झूल रहे थे। 2008 के बाद पहली बार कंधों पर झूलते बालों को देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मैं बता नहीं सकता कि बाल उड़ने से मैं कितने तनाव में थी, लेकिन हेयर एक्सटेंशन ने मेरी टेंशन दूर कर दी।
खर्च : मैंने जो हेयर एक्सटेंशन कराया उसकी रेंज 750 पाउंड से लेकर 1500 पाउंड तक है। इसके बाद आपको हर छह से आठ हफ्ते बाद इन बालों की देखभाल पर 60 पाउंड खर्च करने पड़ते हैं।
मैं बता नहीं सकती कि ये कितना बड़ा कदम था। मुझे लगता था कि हेयर एक्सटेंशन नकली लगेगा और लोग समझेंगे कि मैंने विग पहन रखा है। लेकिन मेरी ये आशंका निर्मूल साबित हुई। अपने अनुभव से मैं कह सकती हूं कि ये बहुत अच्छा विकल्प है।