शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. erin andrews nude video
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मार्च 2016 (16:11 IST)

नग्न वीडियो के लिए 370 करोड़ रुपए का मुआवजा

नग्न वीडियो के लिए 370 करोड़ रुपए का मुआवजा - erin andrews nude video
अमेरिकी खेल रिपोर्टर इरीन एंड्रयूज को एक होटल में फिल्माए गए उनके नग्न वीडियो के लिए अदालत ने 5.50 करोड़ डॉलर यानी लगभग 370 करोड़ रुपए का मुआवजा देने को कहा है।
 
37 वर्षीय एंड्रयूज फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्टर हैं। साल 2008 में नैशविले होटल में माइकल डेविड बैरेट ने उनका नग्न वीडियो फिल्माया था। बाद में उन्होंने उस वीडियो को ऑनलाइन जारी कर दिया। एंड्रयूज ने बैरेट और दो अन्य कंपनियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था।
अदालत के इस फैसले के बाद एंड्रयूज रो पड़ीं और अपने वकील और परिवार वालों को गले लगाया। बाद में ट्वीटर पर एक बयान जारी कर उन्होंने अदालत, जज, अपने वकील और परिवार वालों का आभार जताया।
 
उन्होंने कहा कि दुनिया भर के तमाम ऐसे पीड़ितों का समर्थन मिलने से वह सम्मानित महसूस कर रही है।
 
एंड्र्यूज ने कहा, 'उनके आगे आने से ही मुझे वह ताकत मिली जिससे मैं उन लोगों के खिलाफ खड़ी हो सकी और उन्हें जिम्मेदार ठहरा सकी जिनका काम सभी लोगों की सुरक्षा और निजता की हिफाजत करना है।'
 
शिकागो की एक बीमा कंपनी के मैनेजर बैरेट ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने एंड्रयूज को निशाना बनाया था। उन्होंने पैसा कमाने के लिए ऐसा किया था।
 
जब वेबसाइट 'टीएमजेड' ने इस वीडियो के लिए बैरेट को पैसे देने से इंकार कर दिया, उन्होंने उस वीडियो को ऑनलाइन अपलोड कर दिया। बैरेट को एंड्रयूज का पीछा करने का दोषी पाया गया। उन्होंने होटल के कमरे के दरवाजे के छेद में बदलाव कर एंड्रयूज़ का नग्न वीडियो बनाया था। इसके लिए उन्हें दो साल और छह महीने की कैद की सजा सुनाई गई।
 
अदालत को यह तय करना था कि होटल मालिक, वेस्ट एंड होटल के पार्टनर और विंजर कैपिटल ग्रुप के पूर्व ऑपरेटर को भी इस मामले में दोषी ठहराया जाए या नहीं?
 
जिरह के दौरान एंड्रयूज के वकील का कहना था कि बैरेट सभी दोष अपने उपर इसलिए लेना चाहते हैं कि एंड्रयूज को मानहानि के मुकदमे से ज्यादा रकम न मिले। एंड्रयूज ने कहा कि पीछा किए जाने की वजह से वे बेहद डर और चिंता में थीं। इस वजह से ही वे अवसाद में थीं।
 
उन्होंने अदालत को बताया कि वह इस हादसे से इतना डर गई थीं कि होटल के एसी और चेंजिंग रुम में भी फिर से रिकॉर्डिंग किए जाने के डर से छुपे हुए कैमरे की तलाश करती थी। अपनी गवाही के दौरान बार-बार रोते हुए उन्होंने कहा कि वीडियो बनने से मैंने बहुत अपमानित और लज्जित महसूस किया था।
 
उन्होंने रोते हुए कहा कि उनके लिए वह सबसे खराब वक्त था जब कहा गया कि उन्होंने मशहूर होने के लिए अपना वीडियो खुद जारी किया था। उन्होंने कहा, 'सब कह रहे थे कि मैंने लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा किया था।' 
 
बैरेट ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि एंड्रयूज़ बेहद लोकप्रिय थीं।