• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शेवरले स्पार्क का सस्ता लिमिटेड एडिशन लांच

जनरल मोर्टर्स
नई दिल्ली। जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया ने शुक्रवार को सीमित संख्या में अपनी प्रवेश स्तरीय कार शेवरले स्पार्क पेश की जिनकी कीमत 3.99 लाख रुपए (दिल्ली के शोरूम में) है।

PR

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नई कार में अतिरिक्त विशेषताएं होंगी। इसमें इंटीग्रेटेड टन सिग्नल के साथ रीयर-व्यू मिरर होगा। इसकी कीमत 3.44 से 3.99 लाख रुपए होगी।

जीएम इंडिया ने अपनी शेवरले स्पार्क कार के लिए पहली बार कार खरीदने वालों और युवा एकल परिवार को ध्यान में रखा है। कार में 1,000 सीसी का पेट्रोल इंजन है। जीएम इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा कि अतिरिक्त विशेषताओं वाली सीमित संख्या वाली कर पेश करने के साथ जीएम इंडिया ने अपने ग्राहकों की उम्मीद आगे बढ़ाई है। (भाषा)