शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. TVS Apache RR 310 With Race Tuned Slipper Clutch Launched At 2.27 Lakh
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2019 (20:39 IST)

TVS Apache RR 310 की धमाकेदार इंट्री, धोनी बने पहले खरीदार (Photos)

TVS Apache RR 310 की धमाकेदार इंट्री, धोनी बने पहले खरीदार (Photos) - TVS Apache RR 310 With Race Tuned Slipper Clutch Launched At 2.27 Lakh
TVS ने अपनी TVS Apache RR310 को लांच कर दिया। बाइक के दीवाने इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बाइक को खासतौर पर रेसिंग के शौकीनों के लिए बनाया गया है। TVS Apache RR310 के पहले मालिक धोनी बने। उन्होंने बाइक्स के खास फीचर्स के बारे में भी बताया।
 
तेज रफ्तार के समय बेहतर प्रदर्शन के लिए बाइक में विशेष प्रकार का क्लच ‘रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच’ लगाया गया है। बाइक को चलाते हुए गियर शिफ्टिंग का एक बेहतर अनुभव मिलेगा। स्लिपर क्लच लगाए जाने के बाद बाइक ज़्यादा स्टेबल हुई है, इसके साथ ही मोड़ पर गियर उतारते समय यह बहुत आसानी से हैंडल होती है।
धोनी ने बाइक के फीचर्स के बार में भी बताया। कंपनी के मुताबिक पहले से बाजार में मौजूद टीवीएस TVS Apache RR 310 में भी मामूली कीमत पर यह फीचर लगवाया जा सकेगा। नए वैरिएंट की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है। बाइक में शार्प एज और एंगुलर डिजाइन दी गई है।
 
कंपनी के मुताबिक इस बाइक को शहरों के साथ हाईवे और ट्रैक राइडिंग के दौरान आसानी से चलाया जा सकेगा। कीमत की बात की जाए तो बाइक की कीमत देशभर के चुनिंदा डीलरशिप पर 2.27 लाख रुपए (एक्श शोरूम) में उपलब्ध रहेगी।
कंपनी का अपग्रेडेड वैरिएंट दो कलर रेसिंग रेड और फैंटम ब्लैक में मिलेगा। रेस ट्यून्ड स्लीपर क्लच से अपनी बाइक में रेट्रोफिट कराया जा सकेगा। यह सुविधा कंपनी के चुने हुए TVS Apache RR 310 डीलरशिप स्टोर पर बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध रहेगी।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो बाइक में नया स्पीडो कम टेकोमीटर, Bi-LED ट्विन प्रोजेक्टर हेड लैंप, स्ट्रीट स्पोर्ट टायर रहेंगे। टीवीएस अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकल रिवर्स एनक्लाइंड DOHC लिक्विड कूल्ड के साथ आता है। इसके अतिरिक्त ऑइल कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, कमलनाथ सरकार गिराने के लिए BJP ने BSP विधायक को दिया 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर