शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tesla Roadster
Written By

सिंगल चार्ज में यह कार चलेगी 1000 किमी, टॉप स्पीड 400 किमी...

सिंगल चार्ज में यह कार चलेगी 1000 किमी, टॉप स्पीड 400 किमी... - Tesla Roadster
अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने एक ऐसी पर्यावरण अनुकूल कार का निर्माण किया है जिसने कार उद्योग में क्रांति ला दी है। टेस्ला की 'रोडस्टर' अब तक की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि यह प्लेन से भी तेज स्पीड से चलती है।
 
विदित हो कि टेस्ला अमेरिका की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है। रोडस्टर 4.2 सेकेंड में 0 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। हालांकि अभी टेस्ला ने इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप स्पीड का खुलासा नहीं किया है।
 
कम्पनी के मालिक एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि इलेक्ट्रिक कार रोडस्टर की टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा हो सकती है। टेस्ला की स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार रोडस्टर में 200kwh बैटरी होगी जो कि एक बार चार्ज होने पर करीब 1,000 किलोमीटर चल सकती है।
 
क्या होगी कीमत : टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल की कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके फाउंडर एडिशन वैरियंट की कीमत 1 करोड़ 62 लाख रुपए से ज्यादा है। इस कार को लेने के लिए कस्टमर्स को पहले से प्री-बुकिंग करानी होगी और 32 लाख रुपए के करीब जमा कराने होंगे।