शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tata Motors to introduce what3words addressing system
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (22:56 IST)

टाटा मोटर्स ने What3words के साथ मिलाया हाथ, अब आसान होगा पता ढूंढना

टाटा मोटर्स ने What3words के साथ मिलाया हाथ, अब आसान होगा पता ढूंढना - Tata Motors to introduce what3words addressing system
नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने लोकेशन टेक्नोलॉजी प्रदाता व्हाट्स3वर्ड्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी से कंपनी के वाहन चलाने वाले 3 शब्दों वाले एड्रेस का पता आवाज या टेक्स्ट से कर सकेंगे और फिर उस सटीक स्थान (3 मीटर के अंदर) तक पहुंचने में सक्षम होंगे।
 
टाटा मोटर्स देश में इस प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाली वह पहली कंपनी बन जाएगी। दावा किया जा रहा है कि यह प्रोद्योगिकी भारत के लिए लाभदायक है क्योंकि यहां का एड्रेसिंग सिस्टम एक सामान नहीं है और रोड नेटवर्क काफी जटिल है जिसकी वजह से किसी भी सटीक स्थान तक पहुंचने में बहुत मुश्किल होती है।
 
यह सटीक और अनोखा 3 शब्दों का एड्रेसिंग सिस्टम हर भारतीय ग्राहक को एक आसान, सरल और सुरक्षित तरीके से कम वक्त में सटीक स्थान पहुंचायेगा।
 
यह सिस्टम पांच भारतीय भाषाओं हिन्दी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और मराठी के साथ अब 37 भाषाओं में उपलब्ध है। इन भारतीय भाषाओं की उपलब्धता की वजह से ज़्यादा देशवासी इस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकेंगे।
 
ये भी पढ़ें
श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल सके यशवंत सिन्हा, वापस दिल्ली भेजा