शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Renault introduced RXL version of the hatchback car Kwid
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जुलाई 2020 (18:40 IST)

Renault ने पेश किया हैचबैक कार Kwid का RXL संस्करण

Renault ने पेश किया हैचबैक कार Kwid का RXL संस्करण - Renault introduced RXL version of the hatchback car Kwid
मुंबई। फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो (Renault) ने सोमवार को कम कीमत वाली हैचबैक कार क्विड (Kwid) के नए आरएक्सएल संस्करण पेश किए जाने की घोषणा की। यह संस्करण बीएस-6 इंजन से युक्त है। घरेलू बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 4.16 लाख रुपए है।

कार कंपनी ने यह भी कहा कि क्विड की बिक्री 3.5 लाख इकाई को पार कर गई है। रेनो इंडिया (Renault India) ने कहा कि नया आरएक्सएल संस्करण दो मॉडल एमटी और एमएटी में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 4.16 लाख रुपए और 4.48 लाख रुपए है।

कंपनी के भारत में सीईओ और प्रबंध निदेशक (रेनो इंडिया ऑपरेशंस) वेंकटरमन ममिलापल्ली ने कहा, रेनो क्विड को भारत से वैश्विक बाजार के लिए पेश किया जाना हमारे समूह के लिए इस बाजार के महत्व को रेखांकित करता है। भारत में वृद्धि में इसकी महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है।

उन्होंने कहा, अब तक 3.5 लाख से अधिक क्विड परिवार के साथ हम अभिभूत हैं और ग्राहकों ने जो भरोसा जताया है, यह मॉडल हमारे लिए पासा पलटने वाला बना हुआ है। कंपनी 8.25 प्रतिशत ब्याज पर वाहन कर्ज के साथ कई अन्य आकर्षक पेशकश कर रही है।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
कुवैत में प्रवासी कोटा बिल मंजूर, लौटना पड़ सकता है 8 लाख भारतीयों को