शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. maruti swift with 2.2 million cumulative sales celebrates 15 years in india
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जून 2020 (15:54 IST)

Maruti Swift मॉडल ने पूरे किए 15 साल, 22 लाख से ज्यादा कारें बिकीं

Maruti Swift मॉडल ने पूरे किए 15 साल, 22 लाख से ज्यादा कारें बिकीं - maruti swift with 2.2 million cumulative sales celebrates 15 years in india
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट को बाजार में आए 15 साल पूरे हो गए। इस दौरान कंपनी के इस मॉडल की 22 लाख से अधिक कारें बिकीं।
 
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी कि वर्ष 2005 में पेश स्विफ्ट ने भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक कार श्रेणी को शुरू किया और एक अच्छा विरासत कायम की है।

इन 15 सालों में इसकी 22 लाख से अधिक इकाइयां बिकीं और यह अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। स्विफ्ट की तीसरी पीढ़ी ने भी 2019-20 में प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में करीब 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के विपणन और बिक्री कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि स्विफ्ट पहला ऐसा ब्रांड था जिसने हैचबैक को लेकर विभिन्न धारणाओं को चुनौती दी। यह एक कार से ज्यादा नया विचार थी। इसका डिजाइन यूरोपीय लुक के साथ काफी आकर्षक था, वहीं दूसरी तरफ यह उतनी ही किफायती भी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
MG Motor ने शुरू किया Hector Plus का उत्पादन, जुलाई में करेगी लांच