शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. maruti adds safety features in alto k10 price goes up
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (18:35 IST)

Maruti Alto K10 में जुड़े नए सुरक्षा फीचर, कीमत में हुई बढ़ोतरी

Maruti Alto K10 में जुड़े नए सुरक्षा फीचर, कीमत में हुई बढ़ोतरी - maruti adds safety features in alto k10 price goes up
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़े कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी हैचबैक कार ऑल्टो के-10 में कई नए सुरक्षा फीचर जोड़े हैं। इससे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मॉडल की कीमत 23,000 रुपए तक बढ़ गई है।
 
मॉडल में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयर बैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीड एलर्ट सिस्टम, चालक और सहचालक को सीट बेल्ट की याद दिलाने वाले रिमाइंडर को शामिल किया गया है।
 
एमएसआई ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा है कि इससे ऑल्टो के-10 मॉडल के सभी वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा होगा।
 
उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न वेरिएंट की कीमत में 15,000-23,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।
 
इसके साथ ही विभिन्न नए फीचर के साथ दिल्ली, एनसीआर में कार की कीमत 3.65 लाख से लेकर 4.44 लाख रुपए और देश के अन्य भागों में यह 3.75 से लेकर 4.54 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत हो गई। 
नई कीमतें गुरुवार से लागू हो गई हैं।
ये भी पढ़ें
यूपी में छिटपुट हिंसा के बीच पांच बजे तक 60 फीसदी मतदान